
बैतूल। शादी बारात में दशहत फैलाने के उद्देश्य से लोडेड अवैध कट्टा लेकर घूमते हुए एक युवक को चिचोली पुलिस ने पकड़ा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि 12 मई की रात मुखबिर की सूचना पर जमनादास पिता बस्तीराम यादव (25) निवासी ग्राम बारंगवाडी को चिचोली पुलिस द्वारा अवैध कट्टा व कारतूस सहित पकडा गया।
आरोपी के कब्जे से एक लोडेड कट्टा मय 6 जिंदा कारतूस के बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कट्टा, कारतूस सहित पकड़ने में एएसआई अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, आरक्षक दिलीप डुडवे, सुरजीत जाट का योगदान रहा।