Apple Pay India Launch: भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दुनियाभर में अपनी टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी के लिए पहचानी जाने वाली एपल कंपनी अब भारतीय बाजार में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और बड़े कार्ड नेटवर्क के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो आने वाले समय में आईफोन यूजर्स को पेमेंट के लिए एक नया विकल्प मिलने वाला है।
भारत में Apple Pay लॉन्च की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल भारत में Apple Pay को शुरू करने के लिए मास्टरकार्ड और वीजा जैसे प्रमुख कार्ड नेटवर्क से चर्चा कर रही है। इसके साथ ही कंपनी जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में भी जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि एपल इस सर्विस को एक साथ पूरे देश में लॉन्च करने के बजाय चरणबद्ध तरीके से उतारने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य साल 2026 तक पूरा रोलआउट करना है।
शुरुआती चरण में UPI से दूरी
जानकारी के अनुसार, Apple Pay के पहले चरण में यूपीआई को शामिल नहीं किया जाएगा। कंपनी इस स्टेज पर थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करेगी। शुरुआत में Apple Pay पूरी तरह कार्ड आधारित कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पर केंद्रित रहेगा। इसका मतलब यह होगा कि यूजर्स अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को Apple Wallet में जोड़कर सीधे फोन टैप करके भुगतान कर सकेंगे।
टैप-टू-पे से होगी आसान पेमेंट प्रक्रिया
Apple Pay की सबसे बड़ी खासियत इसका टैप-टू-पे फीचर है, जो एनएफसी तकनीक पर काम करता है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को फिजिकल कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। पेमेंट के दौरान फेस आईडी या टच आईडी से पहचान सत्यापित की जाएगी, जिससे लेनदेन न सिर्फ तेज होगा बल्कि सुरक्षा भी मजबूत रहेगी। फिलहाल भारत में भारतीय बैंकों के कार्ड को Apple Wallet से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन Apple Pay के आने से यह स्थिति बदल सकती है।
रेगुलेटरी नियम सबसे बड़ी चुनौती
भारत में डिजिटल पेमेंट को लेकर आरबीआई के नियम काफी सख्त हैं, खासकर डेटा लोकलाइजेशन और कार्ड टोकनाइजेशन को लेकर। एपल इन सभी शर्तों को पूरा करने के लिए नियामक संस्थाओं के साथ लगातार बातचीत कर रही है। इसके अलावा बैंकों के साथ कमर्शियल एग्रीमेंट और ट्रांजैक्शन फीस को लेकर भी चर्चा चल रही है। एपल आमतौर पर हर ट्रांजैक्शन पर बैंकों से एक निश्चित हिस्सा लेता है, जिस पर भारतीय बैंक सहमत होंगे या नहीं, यह एक अहम मुद्दा माना जा रहा है।
डिजिटल पेमेंट बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
अगर Apple Pay भारत में लॉन्च होता है, तो इसका सीधा मुकाबला गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी मौजूदा सेवाओं से होगा। हालांकि, Apple Pay सिर्फ एपल डिवाइसेस जैसे आईफोन, एपल वॉच और आईपैड पर ही काम करेगा। इसके बावजूद भारत में एपल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, खासकर प्रीमियम सेगमेंट में, जहां इस सर्विस को अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है।
दुनियाभर में पहले से मजबूत मौजूदगी
Apple Pay फिलहाल दुनिया के 89 देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में इसकी शुरुआत एपल की उस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसके तहत कंपनी भारत को अपने बड़े और अहम बाजार के रूप में विकसित करना चाहती है। इससे पहले भी एपल ने भारत में अंतरराष्ट्रीय भुगतान से जुड़े कुछ फीचर्स पेश किए थे, लेकिन घरेलू स्तर पर पूरी Apple Pay सर्विस का इंतजार अब तक बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
