अंकित सूर्यवंशी, आमला (Amla News Today)। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दिल्ली के एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आमला जीआरपी क्षेत्र में ट्रेनों में 10 चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी का 8.35 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
आमला जीआरपी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद पाटिल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर बदमाश मुख्तयार सिंह खान उर्फ राजू चिकना (51) निवासी सुल्तानपुरी, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 8 लाख 35 हजार रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की है।
तकनीकी विश्लेषण से आरोपी तक पहुंची पुलिस
जीआरपी आमला पुलिस ने सायबर सेल भोपाल रेलवे विभाग और आरपीएफ स्टाफ की मदद से रिजर्वेशन चार्ट, मोबाइल नंबर, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन का तकनीकी विश्लेषण किया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रेनों में सफर करते हुए दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने महिलाओं के पर्स चोरी करने और आमला जीआरपी क्षेत्र में 10 वारदातें करने की बात कबूल की।

- यह भी पढ़ें : MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव, आज 8 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी
आरोपी से लाखों की संपत्ति बरामद
पुलिस ने आरोपी से विभिन्न अपराध प्रकरणों में कुल 8,35,400 रुपये मूल्य की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए। इनमें अप.क्र. 179/25 धारा 305(सी) बीएनएस से 1,68,400 रुपये, अप.क्र. 143/25 से 45,000 रुपये, अप.क्र. 163/24 से 1,20,000 रुपये, अप.क्र. 79/24 से 2,55,000 रुपये सहित अन्य मामलों में भी हजारों रुपये की बरामदगी हुई है।

एसपी रेल के नेतृत्व में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नीतु डावर के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक इटारसी महेन्द्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में की गई।
- यह भी पढ़ें : MP Police Constable Bharti 2025: एमपी पुलिस में 7500 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, तिथि और पात्रता
इस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस सफलता में उपनिरीक्षक प्रमोद पाटिल सहित प्रधान आरक्षक दिलीप रघुवंशी, राकेश डिगरसे, आरक्षक अनिल कुमरे, दिलीप नरवरे, संदीप जगदेव, कमलेश कौशल, दीपक खलोटे, पूजा यादव, साइबर सेल भोपाल के आरक्षक अमित सक्सेना, संतोष पटेल, आरपीएफ निरीक्षक केके अम्बावत (नागपुर) और शहरभूल यादव (भोपाल) की अहम भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
