Amazon Online Shopping: Amazon पर अब आधी से कम कीमत में खरीदें ये सामान, शॉपिंग करते समय बस आजमाएं ये ट्रिक्‍स

Amazon Online Shopping: Amazon पर अब आधी से कम कीमत में खरीदें ये सामन, शॉपिंग करते समय बस आजमाएं ये ट्रिक्‍स
Amazon Online Shopping: Amazon पर अब आधी से कम कीमत में खरीदें ये सामन, शॉपिंग करते समय बस आजमाएं ये ट्रिक्‍स

Amazon Online Shopping: अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग (Amazon Online Shopping) पर समय-समय पर धमाकेदार ऑफर आते रहते हैं। देश में अब ज्‍यादातर लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ गया है। अभी फेस्टिव सीजन के ऑफर खत्‍म हुए है। वहीं अब दिसम्‍बर का महीना आने वाला ही है कि Amazon पर धमाकेदार सेल ऑफर आ गया है, जिसमें आपको फर्नीचर से लेकर फोन तक कई सामान कम खर्च में मिल जाएंगे। आप घर बैठे कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं जो शांपिग आप कर रहे है वो सामान आपको घर बैठे मिल जाएगा। लेकिन ज्‍यादा खरीदारी से पैसा काफी खर्च होता है। अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं और पैसे भी सेव करना चाहते हैं तो आज जबरदस्त ट्रिक्स बताने वाले हैं। जिससे आपका पैसा भी बचा रहेगा। अमेजन पर एक नहीं कई ऐसे तरीके हैं जिसके जरिए आप अपने खर्च को थोड़ा कम कर सकते हैं। (Amazon Online Shopping)

ये है जबरदस्त 5 ट्रिक्‍स (Amazon Online Shopping)

अमेजन प्राइम खरीदें (Amazon Online Shopping)

अगर आप जल्दी-जल्दी अमेजन से सामान खरीदते हैं तो आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले लेना चाहिए। इससे आपका सामान जल्दी आप तक पहुंचेगा। साथ ही आपको डिलीवरी चार्ज भी नहीं देना होगा। कई प्रोडक्ट्स पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ऐसी कई डील्स हैं जो केवल प्राइम मेंबर्स को मिलती हैं।

अमेजन रिन्यूड (Amazon Online Shopping)

अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम मिल जाते हैं जो पहले से किसी ने इस्तेमाल किए हों और फिर उन्हें बेच दिया हो। यहां से मिलने वाले सामान पर 90 दिन का प्रोटेक्शन मिलता है। यहां से केवल टेस्टेड और सर्टिफाइड आइटम ही मिलते हैं। (Amazon Online Shopping)

बारगेन फाइंड्स (Amazon Online Shopping)

अमेजन पर जाकर आप बारगेन फाइंड्स का विकल्प तलाश सकते हैं। आपको यहां ऐसे प्रोडक्ट मिलेंगे जो वैल्यू फोर मनी होते हैं और जिन्हें ग्राहकों द्वारा खूब खरीदा जा रहा है। आप यहां सस्ते में अच्छा सामान उठा सकते हैं।

लाइटनिंग डील्स (Amazon Online Shopping)

यह डील बहुत कम प्रोडक्ट्स पर ही मिलती है। इसमें आपको रेग्युलर साइट पर दिये जा रहे प्राइज के मुकाबले कम दाम में सामान मिल जाता है। लाइटनिंग डील्स आपको todays deal pages पर मिल जाएंगी।

अमेजन वेयरहाउस

यह भी सस्ते में सामान खरीदने का एक अच्छा तरीका है। यहां से आपको वो सामान मिलते हैं जो लोगों ने खरीदकर किसी कारणवश वापस भेज दिए हों। यहां से आफको फर्नीचर, किचन का सामान, टूल्स व ग्रोसरी का सामान मिल सकता है। (Amazon Online Shopping)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇