
पीएम आवास में ठेकेदारी प्रथा पूर्णतः वर्जित है, लेकिन इसके बावजूद प्रभातपट्टन जनपद पंचायत की माजरी पंचायत में पीएम आवास का निर्माण ठेके पर कराया जा रहा था। इस बारे में शिकायत मिलने पर बुधवार को स्वयं जिला पंचायत सीईओ माजरी पहुंचे। यहां शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार पर एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। इस पर ठेकेदार को थाने में बिठा लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। सरपंच और सचिव पर भी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम आवास योजना हितग्राही मूलक योजना है। इसमें हितग्राही को राशि उपलब्ध कराई जाती है और आवास का निर्माण उसे खुद ही करना होता है। इसके विपरित माजरी पंचायत में पीएम आवास का निर्माण ठेके पर हो रहा था। यहां ठेकेदार आनंद राव कुमरे को 4 आवासों के निर्माण का ठेका दिया गया था। सभी हितग्राहियों ने आवास की राशि 6 लाख रूपये ठेकेदार को दे दी थी। ठेकेदार ने छत स्तर तक काम किया और फिर छोड़ दिया। इससे हितग्राही परेशान होंगे थे।
बताया जाता है कि इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ से किसी हितग्राही ने शिकायत की थी। इस पर जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा (आईएएस) आज खुद ही माजरी पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने तत्काल ही ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए।
इस पर ठेकेदार को पुलिस थाने ले जाकर बिठाल लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही थी। इस मामले में सरपंच और सचिव के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ की इस ऑन द स्पॉट कार्रवाई से सरपंच-सचिवों में हड़कंप मचा है।