Aaj Ka Rashifal 13 Nov 2023 : दर्पण देखकर निकले घर से, होंगे हर मनवांछित काम, तिल के तेल का आज ना करें उपयोग

आज का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त, आज का राशिफल, ज्योतिष शास्त्र

▪️पंडित मधुसूदन जोशी▪️

पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) आश्विन माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह,
तिथि- अमावस्या 14:56:24, पश्चात-प्रथम
दिन- सोमवार, सूर्य प्रविष्टे 26 कार्तिक गते
नक्षत्र- विशाखा 27:21:48
योग- सौभाग्य 15:21:44, पश्चात-शोभन
करण- नाग 14:56:25, तत्पश्चात-किंष्तुघ्न
सूर्य- तुला राशिगत
चंद्र- तुला 21:16:53, तत्पश्चात-वृश्चिक राशिगत
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 06:43:00
सूर्यास्त- 17:27:18
दिन काल- 10:44:17
रात्री काल- 13:16:29
चंद्रास्त- 17:20:14
चंद्रोदय- 31:04:06
राहू काल- 08:04-09:24 अशुभ
यम घंटा- 10:45-12:05 अशुभ
अभिजित- 11:44-12:27 शुभ
दिक-शूल- पूर्व, पूर्वोत्तर दिशा अशुभ

दिशा शूल शुभ हेतु :- आज सोमवार के दिन दर्पण देख कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज अमावस्या तिथि के दिन तिल का तेल खाना-लगाना निषिद्ध है। स्त्री-सहवास वर्जित है। धन एवं शरीर की हानि होती है। प्रतिपदा तिथि के दिन कूष्माण्ड (कुम्हड़ा-पेठा) खाना निषिद्ध है। पुत्र की हानि होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर

1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

आज का राशिफल

1 मेष राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा सावधानी से कार्य करने वाला रहेगा। आप अपने कार्य में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना करें, अन्यथा आपके बॉस की भौहें आपको देखकर तन जाएंगी। इसीलिए आप पहले से सतर्क रहें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार की डील करने जा रहे हैं तो लाभ हानि का आकलन एक बार जरूर कर लें। उसके बाद ही किसी डील को फाइनल करें। तभी आपको कामयाबी मिल सकती है। विद्यार्थी जातकों की बात करें तो विद्यार्थी जातक अपनी पढ़ाई में उस विषय पर अधिक फोकस करें, जिस विषय में आप कमजोर हैं, तभी आपको आगे सफलता प्राप्त हो सकती हैं। आपका अपने परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है। आप अपनी क्रोध को शांत करने की कोशिश करें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।

2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने मन को नेगेटिविटी से थोड़ा दूर रखने की कोशिश करें। आपके मन में निगेटिव विचार अधिक आ सकते हैं, जिनकी कारण आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन आप अपनी सोच को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार को ग्राहकों की पसंद और नापसंद को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि व्यापारिक मुनाफा ग्राहकों की बढ़ोतरी पर ही निर्भर करता है। इसलिए आप अपने व्यापार को ग्राहकों के हिसाब से बढ़ाने की कोशिश करें। यदि आपके मन में किसी दान-पुण्य को करने की इच्छा जागृत हो रही है तो आप अपनी इच्छा को मारें ना आगे बढ़कर दान पुण्य भी अवश्य करें। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।

3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप कामकाज में नहीं उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के परिणाम स्वरूप सम्मान के हकदार हो सकते हैं। उन्हें समाज में अच्छे कार्य मिलने एवं करने के कारण मान सम्मान प्राप्त हो सकता है। साथ ही ग्राहक से उन्हें बहुत अधिक प्यार भी मिलेगा। युवा जातकों की बात करें तो श्री हनुमान जी की पूजा आराधना करें तथा उसके बाद में आपके सभी बिगड़े हुए कार्य दूर होंगे और सभी संकट भी दूर हो सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर ही रखें अन्यथा बच्चों की लड़ाई में बड़ों की लड़ाई हो सकती है। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।

4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। यदि घर से ही कार्य कर रहे हैं और ऑनलाइन वर्क करते हैं तो आप आनंद लेते हुए किसी मनोरंजन आदि का भी कार्य कर सकते हैं। ग्रहण की स्थिति को देखते हुए व्यापारी जातकों के बारे में बात करें तो आपका कामकाज में किसी प्रकार का विघ्न आ सकता है। यह देखना आपके लंबे समय तक कामकाज में परेशानी दिला सकता है। इससे आपके जीवन में तनाव की स्थिति आ सकती है। युवा जातकों की बात करें तो उन्हें अपने आपको सही साबित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। परेशानी से ही आपको मीठा फल प्राप्त हो सकता है। परेशानी ही सफलता की कुंजी है। यदि आपके मन में किसी प्रकार का तनाव या उलझन है तो आप अपने परिवार के सदस्यों से साझा करके सलाह मशवरा अवश्य करें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।

5 सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा सेहत को लेकर परेशानी वाला रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपको फेफड़ों से संबंधित या कंधे से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसीलिए आप डॉक्टर के पास जाकर उसके निर्देश अनुसार दवाइयां खाएं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कामकाज पर थोड़ा सा ध्यान दें। जिससे आप अपने ऑफिस में नहीं बेहतर परिणाम हासिल कर सकें। व्यापार वाले जातकों की बात करें तो व्यापार के लिए आपका दिन शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि आपकी रुकी हुई पेमेंट मिलने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं। आपको रुकी हुई पेमेंट मिल सकती हैं। जिससे आपका आर्थिक स्तर भी सुधर सकता है। आप अपने आपको बिल्कुल भी खाली ना बैठने दें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।

6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप किसी बैंक में नौकरी करते हैं तो आपका तबादला अनचाहे स्थान पर हो सकता है, परंतु आप घबरायें नहैं, आप वहां पर अपने हिसाब से सब कुछ मैनेज कर लेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार अपनी नयी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे तथा उनकी योजनाओं पर कार्य आप पूरे मन से करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों में जिनकी अपने मित्रों से बहुत दिनों से बातचीत नहीं हुई है, फोन पर बात करके उनका हाल-चाल ले सकते हैं, जिससे उन्हें भी अच्छा लगेगा। परिवार को हमेशा समझते हुए उनके साथ समय व्यतीत करें तथा उनका ख्याल भी रखें। सेहत की बात करें तो आप मानसिक बीमारियों से परेशान हो सकते हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।

7 तुला राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप अपने काम में किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी न दिखाएं अन्यथा, आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो पूरी तरह से सावधानी रखकर ही कदम बढ़ायें, अन्यथा आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। कोई भी कदम बढ़ाने से पहले सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करें, उसके बाद ही कोई नया कदम उठायें। विद्यार्थी जातकों की बात करें तो विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अधिक ध्यान लगाना होगा अन्यथा आपका अपनी पढ़ाई से ध्यान भटक सकता हैं और अपने लक्ष्य से चूक सकते हैं। आपके परिवार की स्थितियां सामान्य रहेंगी और आपके सभी सदस्यों का समान सहयोग प्राप्त होगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक रहेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।

8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा संघर्ष वाला रहेगा। आप अपनी मेहनत के लिए अभी से तैयार रहें। अपनी कमर कस लें तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपके ग्रह आपकी जिम्मेदारियां को और अधिक बढ़ा सकते हैं और आपकी क्षमता को चेक करना चाहते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने व्यापार में मेहनत करते रहें तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। यदि आपके पास आपका कोई परिचित व्यक्ति मदद के लिए आता है तो बिना किसी सोच विचार के आप उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़ें। इससे आपके संबंध और अधिक मजबूत होंगे। आपके घर मे आपका पारिवारिक और दांपत्य माहौल को सुधारने के लिए कोशिश कर सकते हैं। अपनी स्थिति को सामान्य कोई सुधारने के लिए यदि आपको अपनी पहल करनी पड़े तो आप बिल्कुल भी न हिचकिचायें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।

9 धनु राशि :– आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने ऑफिस के कामकाज को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी में आप अपने नयी प्लानिंग के साथ कार्य करेंगे तो आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। जिन लोगों को कारोबार के हाल फिलहाल में कोई नया पार्टनर मिला है तो आप उस पार्टनर के साथ नयी प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने बड़े बुजुर्गों से किसी भी प्रकार की बहस ना करें अन्यथा छोटी सी बहस बड़ा विवाद का रूप ले सकती है। आपकी बातें उनके दिल को ठेस पहुंचा सकती हैं। युवा जातकों की बात करें तो आप कोई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। आपको ज्यादा कार्य करने के कारण थकावट महसूस हो सकती है। इसीलिए आप थकावट से परेशान हो सकते हैं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।

10 मकर राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप अपना काम करने के साथ-साथ अपने मेल और मैसेजों पर भी नजर बनाए रखें, अन्यथा आपका कोई महत्वपूर्ण मैसेज आपके हाथ से निकल सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो महंगा सामान बेचने वाले जातकों को खास ध्यान रखना होगा। लापरवाही के चलते आपके व्यापार में आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है और आपको लाखों का नुकसान हो सकता है। जिन जातकों का जन्मदिन है अभी अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूलें, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकलें। सेहत की बात करें तो आपकी सेहत में थोड़ी सी नरमी आ सकती है। यदि आपको बीमारी है तो आप अपना ध्यान रखें। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।

11 कुम्भ राशि :– आज का दिन आपका थोड़ा सा परिश्रम करने वाला रहेगा। आपको योग्यता के हिसाब से फल मिल सकता है आप कार्य में मेहनत करते रहें फल की चिंता ना करें और अपना मन छोटा ना करें। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको ग्रहों की दशा के अनुसार व्यापार में लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा। आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आपका व्यापार किसी प्रकार के घाटे से गुजर रहा है तो आप अपने सारे संबंधियों से मदद मांग सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको तलाश लगातार करनी पड़ सकती हैं, उसके बाद आपको अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।

12 मीन राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यशैली में सकारात्मक का बदलाव लाने का प्रयास करें, जिससे काम करने में आपकी रुचि बढ़ेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के द्वारा की जा रही मेहनत का फल मिलने की संभावना बन रही है और आपको बहुत अधिक मुनाफा भी होगा। विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो आपका मन पढ़ाई से हटकर मनोरंजन की दुनिया में लगा रहेगा। आप अपनी पढ़ाई और मनोरंजन में तालमेल बनाकर रखें, इसके अनुसार आप अपना कार्य करें, अपने समय को खर्च करें। आपके पारिवारिक जीवन में आप किसी प्रकार की दुविधा में फंस सकते हैं। इसलिए आप अपने जीवनसाथी के साथ बैठकर उस दुविधा का हल निकालने की कोशिश करें। घर में खुशी का माहौल रहेगा लेकिन व्यस्तता भी ज्यादा रहेगी। घर पर किसी ना किसी का आना-जाना लगा ही रहेगा और ज्यादातर समय उनकी आव भगत में बीतेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।

सुविचार
“गुणवन्तः क्लिश्यन्ते प्रायेण, भवन्ति निर्गुणाः सुखिनः।
बन्धनमायान्ति शुकाः, यथेष्टसंचारिणः काका:॥”
भावार्थ :- गुणवान को क्लेश भोगना पड़ता है और निर्गुण सुखी रहता है जैसे कि तोता अपनी सुन्दरता के गुण के कारण पिंजरे में डाल दिया जाता है, किन्तु कौवा आकाश में स्वच्छन्द विचरण करता है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News