Aadi Seva Kendra Betul: बैतूल। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में संचालित सभी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचना अनिवार्य है। योजनाओं का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब लाभार्थी सीधे तौर पर लाभान्वित हो।
सीईओ जैन ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के पट्टों को अपडेट कर नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करें। साथ ही एफआरए पट्टा धारक को पीएमएफएमई, केसीसीसी, पीएम गरीब कल्याण योजना, वन अधिकार अधिनियम, धरती आबा योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।
पोर्टल पर कराएं समग्र लिंकिंग (Aadi Seva Kendra Betul)
इसके अलावा सभी जनपद सीईओ को धरती आबा योजना में वंचित गांवों की बस्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के आईएफएमएस पोर्टल पर समग्र लिंकिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए।

ब्लॉक मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण (Aadi Seva Kendra Betul)
आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा के दौरान सीईओ श्री जैन ने राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए जिले के मास्टर्स ट्रेनरों से ट्रेनिंग संबंधी जानकारी ली। उन्होंने सभी जिला स्तरीय ट्रेनर्स को ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त को आयोजित ग्राम सभाओं में चयनित किए गए आदि सहयोगी और आदि साथी के नाम, नंबरों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए।
शासकीय भवन का करें चयन (Aadi Seva Kendra Betul)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए आदि सेवा केन्द्रों की स्थापना के लिए शासकीय तथा पंचायत के भवन चिन्हित किया जाए और यहां साप्ताहिक एक घंटे की जनसुनवाई का सिस्टम भी लागू किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने क्लस्टर वार गांवों की जानकारी एसी ट्राईबल को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर हितग्राही को लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए।

कर्मचारियों के सुरक्षा बीमा कराए जाएंगे (Aadi Seva Kendra Betul)
सीईओ श्री जैन ने जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा जनधन खाते की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का जीवन ज्योति बीमा तथा सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया जाएं। उन्होंने सभी शेष कर्मचारियों के आवेदन भरकर एलडीएम को भेजने के निर्देश दिए।
- Read Also: Bike Accident in Multai: दो मोटर साइकिलों में हुई भिड़ंत, तीन लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर
ब्लॉक नोडल अफसरों को छुट्टी नहीं (Aadi Seva Kendra Betul)
इसके अलावा सीईओ श्री जैन ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ब्लॉक नोडल अधिकारी 20 अगस्त से 22 अगस्त तक छुट्टी पर नए रहे और ट्रेनिंग अटेंड करें। समग्र आधार ई केवाईसी की समीक्षा के दौरान शाहपुर, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में सभी एसडीएम को निगरानी किए जाने के निर्देश दिए।
योजनाओं की होगी वेंडरवार जांच (Aadi Seva Kendra Betul)
सीईओ श्री जैन ने जल जीवन मिशन के तहत पीएचई द्वारा हैंडओवर की गई योजना की वेंडरवार जांच किए जाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान डी ग्रेड में आने वाले विभागों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर ए ग्रेड में आने के निर्देश दिए। (Aadi Seva Kendra Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
