Summer Vacation 2025: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले, 30 तक बढ़ गई छुट्टी, एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल

Summer Vacation 2025: इस बार मौसम अलग ही गुल खिला रहा है। भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्ध नौतपा के पूरे 9 दिन तो बारिश होती रही और बादल छाए रहे। वहीं अब जब बारिश शुरू होना है तब प्रचंड गर्मी का माहौल है। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों में शिक्षक संगठनों द्वारा मांग की जा रही है कि गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया ताकि बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कुछ राज्यों में जहां स्थिति को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गई है वहीं कुछ राज्यों में इसे लेकर विचार चल रहा है। इसके लिए मौसम के पूर्वानुमान का भी अवलोकन किया जा रहा है। इस बीच उत्तरप्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। इससे पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों बड़ी राहत मिली है।

अब 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल (Summer Vacation 2025)

उत्तर प्रदेश में भी अन्य कई राज्यों की तरह पहले 16 जून से ही स्कूल शुरू किए जाने की योजना थी। हालांकि सरकार के इस नए निर्णय से सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। इसके बाद एक जुलाई से स्कूलों को खोला जाएगा। अभिभावकों और शिक्षकों की मांग के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

शिक्षकों को 16 को ही आना होगा (Summer Vacation 2025)

प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का लाभ केवल बच्चों को ही मिलेगा। शिक्षकों को तय तारीख यानी 16 जून से ही स्कूलों में उपस्थित होना होगा। पिछले कुछ दिनों से राज्य का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। माना जा रहा था कि हीट वेव के कारण बच्चों को इस कड़ी धूप में स्कूल भेजना निश्चित ही सही नहीं है।

सरकार के फैसले से मिली राहत (Summer Vacation 2025)

इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया और इससे अभिभावक और छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। मौसम के गर्म मिजाज को देखते हुए पिछले कुछ समय से अभिभावक भी चिंतित थे कि ऐसे गर्म मौसम में वे बच्चों को कैसे स्कूल भेजे।

शिक्षा मंत्री से मिला था शिक्षक संघ (Summer Vacation 2025)

शिक्षक संगठन द्वारा भी छुट्टी बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा गया था। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ और विशिष्ट बीटीएस शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने मांग पत्र सौंपकर कहा था कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाया जाना चाहिए। आखिरकार, उनकी यह मांग मान ली गई है। (Summer Vacation 2025)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment