farmer subsidy scheme: किसानों को आधे दाम में बीज देगी सरकार, अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा

farmer subsidy scheme: केंद्र और राज्य सरकारों की पूरी कोशिश है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सके और किसानों को कम खर्च में अधिक से अधिक उत्पादन मिल सके। इसके लिए सरकारों द्वारा कई योजनाएं किसानों के हित में चलाई जा रही है। इन योजनाओं का किसानों को खासा लाभ भी मिल रहा है।

ऐसी ही कई महत्वपूर्ण योजनाएं उत्तरप्रदेश सरकार भी चला रही हैं। अब यूपी सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जबरदस्त स्कीम शुरू की है। इस योजना में किसान खरीफ की बुवाई के लिए बीज आधे रेट में खरीद सकते हैं। सरकार सीधे 50% की सब्सिडी दे रही है। यानि अब चावल, उड़द, अरहर, मूंग और ढैंचा जैसे फसलों के बीज सस्ते में मिलेंगे।

अब नहीं करना होगा महीनों इंतजार (farmer subsidy scheme)

पहले क्या होता था– किसान बीज खरीदते थे, फिर महीनों सब्सिडी के लिए चक्कर काटते थे। लेकिन अब सब कुछ झटपट होगा। “एट-सोर्स सब्सिडी” सिस्टम में किसान सिर्फ आधा पैसा देगा और बाकी का सरकार सीधा देगी। यानि बीज खरीदते समय ही फायदा मिल जाएगा।

उदाहरण के लिए – उड़द का बीज पहले 145.20 रुपये किलो था, अब किसान को सिर्फ 72.60 रुपये देना है।

बीज कहां से मिलेंगे? (farmer subsidy scheme)

हर जिले में सरकारी बीज भंडार बनाए गए हैं। वहीं से किसान प्रमाणित बीज ले सकते हैं। बंटवारा “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर हो रहा है। इसलिए देरी मत करो, अपने नजदीकी बीज केंद्र जाओ और बीज ले आओ।

कौन उठा सकता है फायदा? (farmer subsidy scheme)

  • सिर्फ रजिस्टर्ड किसान ही योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  • पंजीकरण के लिए “किसान ट्रांसपेरेंट पोर्टल” (agriculture.up.gov.in) पर जाना होगा।
  • आधार कार्ड और किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ले जाना जरूरी है।
  • अधिकतम दो हेक्टेयर जमीन तक के लिए बीज मिलेगा। (farmer subsidy scheme)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment