Betul EVM Fire Case : बड़ा सवाल- क्या EVM जलने के बाद बैतूल में होगा दोबारा चुनाव ?

बैतूल: Betul EVM Fire Case बैतूल जिले में बीती रात मतदान दल को लेकर लौट रही बस के आगजनी मामले में जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। जिला प्रशासन ने घटना में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग और एक्सपर्ट टेक्नीशियन से सुझाव मांगे गए है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही आगजनी में क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि बीती रात मतदान दल को लेकर आ रही विजय बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास में आगजनी का शिकार हुई थी। बस में 36 मतदान कर्मी सवार थे। इस बस में पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी। घटना में चार पोलिंग बूथों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हुई है। प्राथमिक तौर पर आगजनी की मुख्य वजह बस के गेयर बॉक्स से आग लगना बताया जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से दिशा निर्देश मांगे हैं।

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही इन ईवीएम को लेकर के कोई भी निर्णय लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम मशीन को रिकवर करने की कवायत करता है या इन पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान करवाया जाएगा। फिलहाल जिला प्रशासन ने जिले भर से आई ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम बैतूल के जे एच कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम में किए गए हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Leave a Comment