IPL Kohali Video : मैच में हार पर दोस्‍त का दुखी नहीं देख पाए किंग कोहली, शिखर धवन को मैदान पर ही लगा लिया गले, वीडियो

IPL Kohali Video : आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। पूरे देश में इसको लेकर अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है। हाल ही में हुए आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को हरा दिया। इस दौरान मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली अपने दोस्‍त शिखर धवन को दुखी नहीं देख सके और उन्‍होंने उन्‍हें गले लगा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें ऐसी हैं जिन्होंने कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

कोहली ने खेली विराट पारी आरसीबी ने जो पहला मुकाबला जीता उसमें सबसे बड़ा योगदान पूर्व कप्तान विराट कोहली का रहा है, जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया है। कोहली ने विराट पारी खेलते हुए 77 रन बनाए थे। मैच खत्म होने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और शिखर धवन गले मिलते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो…

दिल छू लेगा वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी)से मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखे। इस बीच विराट कोहली ने उन्हें जाकर अपने गले से लगाया। मैदान पर हुए इस वाकये का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया है, जिसे देखकर फैंस भी सोचने के किए मजबूर हैं। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली धवन के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं।

इतना ही नहीं कोहली उनसे कुछ कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। फिर दोनों के बीच में कुछ मस्ती मजाक भी हुआ और दोनों बल्लेबाज हंसते हुए भी नजर आए। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

धवन ने कही ये बातआरसीबी से मिली करारी शिकस्त के बाद शिखर धवन काफी निराश दिखे। इस बीच उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मैच था। उन्होंने कहा कि हमने खेल में वापसी की और फिर हम हार गए। हमने 10-15 रन कम बनाए, पहले छह ओवर में मैंने थोड़ा धीमा खेला। वे 10-15 रन हमें भारी पड़े और कैच छोड़ना भी। आगे कहा कि विराट ने 70 से अधिक रन बनाए और हमने क्लास खिलाड़ी का कैच छोड़ा।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Leave a Comment