Multai Samachar : बच्चों को मिली बस की सुविधा, नहीं करना होगा इंतजार

Multai Samachar : बच्चों को मिली बस की सुविधा, नहीं करना होगा इंतजार
Multai Samachar : बच्चों को मिली बस की सुविधा, नहीं करना होगा इंतजार

Multai Samachar : मुलताई। नगर के सीएम राइज स्कूल से बच्चों को ओवरलोड ऑटो से स्कूल आना और स्कूल से घर जाना पड़ रहा था। इस पूरे मामले को लेकर दो दिन पहले मीडिया द्वारा प्रमुखता से मामला उठाया गया।

जिसके बाद आज मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने इन 11 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब 20 किलोमीटर दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को बसों के माध्यम से स्कूल तक लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुलताई स्कूल में अभी और 9 बसो का संचालन होगा, बाकी की 9 बस जल्दी स्कूल पहुंच जाएगी। (Multai Samachar)

आज विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दूर से आने वाले बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बस स्टॉप पर खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ऑटो के माध्यम से भी स्कूल आने की जरूरत नहीं है।  (Multai Samachar)

महिला कंडक्टर भी रहेगी तैनात  (Multai Samachar)

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को सुविधा दी जा रही है।अब बच्चे सुरक्षित तौर पर स्कूल आएंगे और स्कूल से घर तक जाएंगे। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए हर बस में एक महिला कंडक्टर भी तैनात की गई है। स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से इन बसों के शुरू होने का इंतजार था। अब स्कूल आने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। (Multai Samachar)

अलग-अलग 11 रूटों पर चलेंगी (Multai Samachar)

स्कूल के प्राचार्य एस गणेशे ने बताया कि वेदांश ट्रेवल्स को इन बसों के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। 11 अलग-अलग रूट पर इन बसों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 बसों की आवश्यकता है। फिलहाल 11 बसें आई है। (Multai Samachar)

इन बच्चों को मिलेगी परिवहन सुविधा (Multai Samachar)

इन बसों को 20 किलोमीटर दूर से आ रहे विद्यार्थियों के लिए चलाया जाएगा, जो विद्यार्थियों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक छोड़ने जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विधानसभा संयोजक जगदीश पीएल पवार, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, नमन अग्रवाल सहित पार्षद रितेश विश्वकर्मा एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। (Multai Samachar)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com