Betul Police : पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन

By
On:

Betul Police : पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन फुल एक्टिव मोड में है। दोपहर में संपत्ति विरूपण के तहत सरकारी संपत्ति से बैनर पोस्टर जप्त करने के बाद शाम में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।
एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए आज फ्लैग मार्च निकल गया है। जिसमें मुलताई सहित थाना साईंखेड़ा की टीम भी शामिल हुई है। एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित अन्य अधिकारी इस ब्लैक मार्च में शामिल हुए हैं।

फ्लैग मार्च थाने से शुरू होकर नागपुर नाके की ओर से होते हुए गांधी चौक और फिर नगर के विभिन्न प्रमुख और अन्य मार्गों से होता हुआ वापस थाने पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे और चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो ऐसे में व्यवस्थाएं बनाई जा रही है और फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment