Ganpati Visarjan Arrangement: गणपति विसर्जन को लेकर अफसरों ने किया सावरी और बुकाखेड़ी का दौरा, डीजे संचालकों की ली बैठक

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
गणेश जी के विसर्जन के मद्देनजर प्रशासन ने आज सावरी, बुकाखेड़ी का दौरा किया। इधर थाने में डीजे वालों की बैठक ली गई। इसमें डीजे वालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि डीजे कम आवाज में बजाया जाएं। इसके साथ ही बुकाखेड़ी में विसर्जन व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए है।

तहसीलदार ने नाव सहित मूर्ति लाने के लिए आने वाले वाहनों की मार्ग व्यवस्था देखी। वहीं विसर्जन स्थल का पानी सहित प्रकाश की सही व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। तहसीलदार अनामिका सिंह, टीआई प्रज्ञा शर्मा ने आज विसर्जन स्थल का दौरा किया।

तहसीलदार ने बताया कि यह व्यवस्था बनाई गई है कि विसर्जन के लिए किसी भी श्रद्धालु को नाव पर सवार नहीं किया जाएगा। जहां तक बांध का जलस्तर है, उससे लगभग 5 फिट पहले ही मूर्ति पूजन के बाद प्रशासन हैंडओवर ले लेगा। उसके बाद नगर पालिका की टीम द्वारा विसर्जन किया जाएगा। यहां नगर पालिका की ओर से कैमरों की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके बाद प्रशासन की टीम सावरी गांव पहुंची। यहां टीआई प्रज्ञा शर्मा ने ग्रामीणों की बैठक ली।

ग्रामीणों ने बताया कि रामडोल के दौरान मैदान में चलने वाले जुआ खेलते हैं। टीआई ने बताया कि यहां पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है कि इस प्रकार की किसी भी गतिविधि को नहीं चलने दिया जायेगा।

Leave a Comment