Betul News:  पार्षदों ने कलेक्टर से की ठप पड़े सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा, भुगतान की जांच की मांग


▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
मुलताई पहुँचे कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (IAS Amanbir Singh Bains) से भाजपा पार्षदों ने मुलाकात कर नगर में रुके सीवरेज प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की। भाजपा पार्षद ने कलेक्टर को बताया कि संचित निधि से एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान हो गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। कलेक्टर ने जल्दी से जल्दी जांच का आश्वासन दिया है।

भाजपा पार्षद वर्षा गडेकर, रितेश विश्वकर्मा, अजय यादव, शिल्पा शर्मा, कुसुम पवार, महेंद्र पिल्लू जैन ने कलेक्टर को बताया कि एक माह के भीतर संचित निधि से ठेकेदार को एक करोड़ की अधिक राशि का भुगतान किया गया है। भुगतान के बाद से लेकर अभी तक ठेकेदार ने कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया।

पूरे 6 करोड़ की योजना ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों के लापरवाही के कारण बर्बाद हो रही है। संचित निधि के भुगतान पर उन्होंने अपनी आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से कहा कि नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव ने उस समय कहा था कि संचित निधि का उपयोग ठेकेदार को भुगतान में नहीं किया जा सकता। फिर अचानक एक माह के भीतर ही एक करोड़ से अधिक का भुगतान कैसे किया गया, जो की शक के दायरे में आता है।

मुलताई नगर का टैक्स का पैसा जो की नगर के आपत्ति काल के लिए संचित रहता है, इसका भुगतान करना नियमों का उल्लंघन है। इसकी जांच होना चाहिए। कलेक्टर ने प्राथमिकता से इसकी जांच का आश्वासन दिया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News