Skip to content
Betul Update
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट
Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहनों को अब 450 में साल भर सिलेंडर, पक्का घर भी मिलेगा, बिजली बिल मात्र सौ रुपए

Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहनों को अब 450 में साल भर सिलेंडर, पक्का घर भी मिलेगा, बिजली बिल मात्र सौ रुपए

By
Ankit Suryavanshi
—
On: 11/09/2023

कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर मिलेंगे 25 हजार, टॉप थ्री बच्चों को मिलेगा स्कूटी का तोहफाLadli Bahna Yojana: लाड़ली बहनों को अब 450 में साल भर सिलेंडर, पक्का घर भी मिलेगा, बिजली बिल मात्र सौ रुपए

Ladli Bahna Yojana: (भोपाल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि योजना बनाकर लाड़ली बहनों को ₹450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। बाकी पैसे राज्य सरकार भरेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीब बहनों के नाम छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेकर “लाड़ली बहना आवास योजना” में उनका पक्का घर बनाया जाएगा। जिन गरीब लाड़ली बहनों के बिजली के बढ़े हुए बिल आए हैं उनके बढ़े बिल सरकार भरेगी। बढ़े हुए बिजली बिलों को इस महीने तक जीरो कर दिया जाएगा और अगले महीने से जिन बहनों की बिजली खपत एक किलोवाट से कम है उनके बिल सिर्फ ₹100 आएंगे।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं रविवार को ग्वालियर में लाड़ली बहना सम्मेलन में की। उन्होंने 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से ₹1269 करोड़ रूपये भेजे। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर को ₹387 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।

  • Also Read: Xiaoma Electric Car : मार्केट में लॉन्‍च हुई छोटु इलेक्ट्रिक कार, Alto से आधी कीमत में पाए प्रीमियम फीचर्स, लुक भी है जबरदस्‍त

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए भी कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों के खाते में ₹25 हजार डाले जाएंगे। बारहवीं कक्षा में गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें स्कूटी दी जाएगी।

श्री चौहान ने कहा कि सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। अब 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रेक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है।

  • Also Read: Bambai Meri Jaan : बंबई मेरी जान का साउंड ट्रैक रिलीज, जैज़ से लेकर कोंकणी मसाला म्यूजिक संग मुबंईया स्टाइल रैप तक है शामिल

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर (Ladli Bahna Yojana)

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। कई बहनों ने स्वयं के व्यवसाय आरंभ किए हैं। अक्टूबर माह से बहनों को 1250 रूपए प्रतिमाह जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गैस सिलेन्डर पर 200 रूपए कम किए हैं। हमने सावन में 450 रुपए में गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराने का कहा था। इसी क्रम में प्रदेश में एक योजना लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेन्डर देने की व्यवस्था होगी और शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

  • Also Read: Fukrey 3 : ‘फुकरे 3’ के ट्रेलर के बाद अब फिल्म के पहले गाने ‘वे फुकरे’ की झलक आई सामने, कल होगा रिलीज

स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों का दायरा बढ़ा (Ladli Bahna Yojana)

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं बल्कि एक आंदोलन है। यह आंदोलन है, बहनों के दु:ख दूर करने, उनकी जिंदगी खुशहाल बनाने, उन्हें मजबूर नहीं मजबूत बनाने और उनकी जिंदगी बदलने का। बहनों का स्नेह और प्रेम मेरे लिए बिना थके, बिना रूके काम करने की प्रेरणा है।

हमारी सरकार बहनों की आमदनी हर महीने 10 हजार रूपए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महिलाओं के स्व-सहायता समूहों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के तीन टोल टैक्स नाके चलाने तक की जिम्मेदारी भी बहनों को दी गई है। टोल टैक्स से संकलित राशि का 30 प्रतिशत बहनों को दिया जाएगा।

  • Also Read: IAS Success Story: नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, चौथे प्रयास में ऐसे बनीं यशनी नागराजन IAS Officer, जानिए सफलता की कहानी
Categories मध्यप्रदेश अपडेट Tags cm ladli bahna, cm ladli behna mp gov in, cm ladli behna-mp-gov-in list, CM's Big Announcement, Ladli Bahna, Ladli Bahna Yojana, Ladli Bahna Yojana Big Updates, Ladli Bahna Yojana Updates, Ladli Bahna Yojana Updates 2023, Ladli Behna Scheme, ladli behna yojana form, ladli behna yojana list, ladli behna yojana login, ladli behna yojana status, LPG Gas Price, MP ki Taza khabr, mp news, Mp news today, MP Top News, लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन
Xiaoma Electric Car : मार्केट में लॉन्‍च हुई छोटु इलेक्ट्रिक कार, Alto से आधी कीमत में पाए प्रीमियम फीचर्स, लुक भी है जबरदस्‍त
Fukrey 3 : “फुकरा 3: ‘वे फुकरे’ गाने के रिलीज के साथ डांस फ्लोर पर फुकरे गैंग है धमाल मचाने को तैयार!”

Ankit Suryavanshi

For Feedback - feedback@example.com

Related News

© 2025 Marketer • Built with GeneratePress
Privacy PolicyTermsContact
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट