Betul News: किसान बोले- तीन दिनों में नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था तो होगा उग्र आंदोलन, सौंपा ज्ञापन

By
Last updated:

Betul News: किसान बोले- तीन दिनों में नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था तो होगा उग्र आंदोलन, सौंपा ज्ञापनBetul News: (बैतूल)। भारतीय किसान संघ ने आज तहसील चिचोली में किसानों की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही बिजली कंपनी के दफ्तर में भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रात के बजाय में दिन में और 7 घंटे की जगह 10 घंटे बिजली दी जाने की मांग की गई। जिससे किसान अपनी फसल बचा सके।

तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में किसानों की समस्या से अवगत कराया गया। इस मौके पर अमरसदास यादव ने कहा कि अल्प वर्षा के करण चिचोली ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित किया जाएं। चुनावी घोषणा के अनुसार 2 लाख का कर्जा माफ किया जाएं और किसानों को डिफाल्टर होने से बचाया जाएं।

हौसीलाल गंगारे ने कहा कि चिचोली ब्लाक में कृषि मंडी स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बन रही है। इसका काम कहां अटका है, इसकी जानकारी बताई जाएं। किसानों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान किया जाएं। बिजली की समस्या तीन दिन में नहीं सुधारी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कर्ज माफी और कृषि मंडी को लेकर 15 तारीख को किसानों के द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा फिर भी सुनवाई नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अमरदास यादव, विनोद खोबरे, महेश दावले, हौसीलाल गंगारे, संतोष यादव, कमलेश मर्सकोले, सुखदेव धुर्वे, रमेश यादव सहित आधा सैकड़ा किसान उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News