Magarmachh Video : पानी के सबसे खतरनाक जीवो में से एक मगरमच्छ यदि किसी को अपने जबड़े में दबोच ले तो उसका बचना नामुमकिन होता है। कई बार हमने इंटरनेट और टीवी पर मगरमच्छ और अन्य जानवरों की लड़ाई देखी है। आज जो वीडियो सोशल मीडिया वायरल (Magarmachh Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सैकड़ों मगरमच्छ से भरी नदी में नाव (Boating In Crocodile Infested River) लेकर घुस जाता है। फिर आगे जो होता है, वह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है। क्या है वीडियो में…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी में सैकड़ों मगरमच्छ छलांग लगा रहे हैं, सबके सब खूंखार नजर आ रहे हैं, इसी बीच एक नाव उनके बीच से गुजरती है। यह देखकर कोई भी कांप जाएगा।
यहां देखें वीडियो… (Magarmach video)
A terrifying boat pass through a river pic.twitter.com/PZVx55wHWM
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 16, 2023
- Also Read : Rakshabandhan Mehndi Designs: इस राखी पर घर में लगाएं हाथों में मेहंदी, देखिए ट्रेडिंग और लेटेस्ट डिजाइन
मगरमच्छ कोई गिन पाएगा ?
ऐसा लगता है कि मगरमच्छ नाव के मोटर की तेज आवाज सुनकर घबरा जाते हैं और नदी के तट की ओर छलांग लगाते हैं। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी, लेकिन सीसीटीवी इडियट्स (@cctvidiots)द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो ने नेटिज़न्स को सदमे में डाल दिया है।