
RBI Meeting Decision : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने की 3 दिन तक चली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग होने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor, Shaktikanta Das) ने बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने अर्थव्यवस्था, महंगाई और जीडीपी सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। गर्वनर श्री दास ने 1000 रुपए के नोट फिर से चलन में आने और 500 रुपए के नोट बंद होने को लेकर स्थिति साफ की।
आरबीआई गर्वनर ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक बैंकों में 2000 रुपए के आधे नोट वापस आ गए है। 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंक में जमा किए या बदले जा सकते है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक 500 रुपए के नोट को चलन से बाहर नहीं करने वाली है। इंटरनेट और अन्य माध्यमों पर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं दे।
1 हजार का नोट चलने पर क्या बोले गर्वनर
आरबीआई गर्वनर श्री दास ने 1000 रुपए के नोट का देश में दोबारा चलन शुरु होने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक 1 हजार के नोट नहीं छापेगा और ना ही ये नोट देश में चलन के लिए आएंगे। इस संबंध में भी जो खबरें या अफवाहें आ रही है, वह पूरी तरह असत्य है।
- Also Read: Ladli Behna Yojana MP : इंतजार खत्म… आज डलेंगे सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए
आम आदमी की जेब पर पड़ेगी महंगाई की मार (RBI Meeting Decision)
मीटिंग के दौरान लिए गए फैसलों पर चर्चा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर अप्रैल 2023 में 18 महीनों के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आ गई थी। इस समय रिटेल महंगाई रिजर्व बैंक की निर्धारित सीमा से बाहर है। इसके चलते आने वाले दिनों में महंगाई से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। आगामी वित्तीय वर्ष 2024 में भी महंगाई की दी 4 फीसदी से ऊपर ही रहने की संभावना है।