Disney+ Hotstar Free: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! अब Disney+ Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप, जानें कैसे

Disney+ Hotstar Free: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! अब Disney+ Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप, जानें कैसे
Source: Credit – Social Media

Disney+ Hotstar- Free Live Streaming of Asia Cup and ICC ODI World Cup 2023: हाल ही में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्‍न हुआ। इसका लाइव और फ्री स्‍ट्रीमिंग देने के साथ ही जिओ सिनेमा ने कई रिकॉर्ड बना डाले। अब इसी साल आईसीसी द्वारा होने वाले 2 प्रमुख टूर्नामेंट को भी फ्री में देखा जा सकेगा। प्रमुख स्‍ट्रीमिंग कंपनी Disney+ Hotstar ने फ्री में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप दिखाने का फैसला किया है, ताकि वह अधिक से अधिक संख्या में दर्शको को आकर्षित कर सकें।

बता दें कि इसी साल से मुकेश अंबानी के प्रतिनिधित्‍व वाली रिलायंस जिओ समूह की जिओ सिनेमा ने आईपीएल के साथ क्रिकेट स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रखा और आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग के तहत सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए और जिसके वजह से ऐड की भरमार लग गई। अब इस साल 2 बड़े ICC टूर्नामेंट्स होने है जिसके लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ने इस राह पर चलने का फैसला किया है जो फैंस को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग लोगो तक फ्री में पहुंचाने का फैसला किया है, ताकि वह अधिक से अधिक संख्या में दर्शको को आकर्षित कर सके।

ट्वीट देखें (Disney+ Hotstar Free)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News