PPF Scheme Update: यदि आप भी हर साल पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। सरकार की तरफ से पीपीएफ खाता खोलने वालों के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सरकार की तरफ से कई छोटी-बड़ी योजना संचालित की जाती है, इन्हीं में से एक योजना है पीपीएफ। यह एक long-term सेविंग योजना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने लंबे समय से पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव नहीं किया है, लेकिन जून 2023 के अंत तक पीपीएफ की ब्याज दरों को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।
अप्रैल 2020 में बदली थी ब्याज दरें
पीपीएफ की ब्याज दर लगभग 2 साल से अधिक समय से बदली नहीं गई है। आखिरी बार अप्रैल 2020 में इसे बदला गया था। उस समय ब्याज दर को घटाकर 7.9 से 7.1 फीसदी किया गया था। हाल ही में मार्च 2023 के अंत में केंद्र सरकार की समीक्षा के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की दर को बढ़ाया गया था, लेकिन पीपीएफ की ब्याज दर 7.1% कायम है। वहीं अब जून 2023 के अंत में पीपीएफ की ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है।
डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं कर सकते निवेश
बता दें कि पीपीएफ की ब्याज दर बढ़ाने का फैसला सरकार अपनी वित्तीय स्थिति, उधार लेने की लागत, समग्र अर्थव्यवस्था के आधार पर करती है। पीएफ खातों में हर साल डेढ़ लाख रुपए का निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है। इस योजना में आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।