Betul Today News: लामघाटी में चार घरों से अवैध सागौन जब्त, उड़नदस्ते और स्थानीय वन अमले की संयुक्त कार्यवाही

By
Last updated:

Betul Today News: लामघाटी में चार घरों से अवैध सागौन जब्त, उड़नदस्ते और स्थानीय वन अमले की संयुक्त कार्यवाहीBetul Today News: (बैतूल)। जिले के दक्षिण वन मंडल में वन विभाग द्वारा सागौन चोरों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। यही कारण है कि आए दिन यहां सागौन चोरों और तस्करों को पकड़ कर उनसे बेशकीमती सागौन जब्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक और मामले में वन अमले ने वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लामघाटी से बड़ी मात्रा में अवैध सागौन जब्त किया है।

Betul Today News: लामघाटी में चार घरों से अवैध सागौन जब्त, उड़नदस्ते और स्थानीय वन अमले की संयुक्त कार्यवाहीप्राप्त जानकारी के अनुसार 06 जून 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टीआर (IFS) के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही आशीष बनसोड़ द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया। इसके पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (सा.), अधिनस्थ स्टॉफ, वन परिक्षेत्र भैंसदेही का स्टॉफ, वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता दल व वनचौकी हीरादेही स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम लामघाटी में अवैध सागौन चरपट जप्ती की कार्यवाही की गई।

जप्ती के दौरान ग्राम में 04 आरोपियों के घर की तलाशी ली गई, जिसमें 31 नग सागौन चरपट 0.949 घ.मी. वनोपज जप्त किया गया। जप्त किए गए वनोपज की अनुमानित कीमत 46989 रुपए आंकी गई है। जिसका पीओआर क्रमांक 499/14 दिनांक 06.06.2023 जारी किया गया। प्रकरण में वन अपराध अधिनियम 1927 एवं मप्र वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News