Chardham Yatra Registration 2023: चार धाम की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, चार धाम की यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। पर्यटन विभाग के पोर्टल पर सुबह 7 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए इस बार से 2 महीने पहले एडवांस बुकिंग शुरू की गई है। बता दें कि अप्रैल महीने से चार धाम की यात्रा (Chardham Yatra 2023) शुरू हो रही है।
इस दिन शुरू होगी चारधाम की यात्रा(Chardham Yatra Registration 2023)
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार चार धाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। परंपरा के मुताबिक 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने आने की उम्मीद है।
करोड़ों की हो चुकी बुकिंग
जीएमवीएन गेस्ट हाउस के लिए पिछले चार दिनों में ढाई करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है। मंगलवार से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के तहत अब तक बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए 9 हजार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। धामों में कतार प्रबंधन के लिए स्लॉट टोकन प्रणाली शुरू की गई है। कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन को लेकर इस बार पर्यटन विभाग ने चार विकल्प दिए हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सएप नंबर 8394833833, टोल फ्री नंबर 1364 और मोबाइल एप टूरिस्टकेयर उत्तराखंड के जरिए किया जा सकता है। वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर और मोबाइल एप पर सुबह 7 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार वेबसाइट, व्हाट्सएप नंबर, टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।