IRCTC TOUR PACKAGE: गर्मी की छुट्टी में यहां बनाए घूमने जाने का प्लान, IRCTC की मदद से लें ठंडी वादियों का मजा, जानें कितना होगा किराया

By
Last updated:

IRCTC TOUR PACKAGE: गर्मियां आने वाली है और गर्मी में यदि आप कहीं ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC की मदद से आप ठंडी वादियों का मजा ले सकते हैं। आईआरसीटीसी श्रीनगर का एक धमाकेदार पैकेज लेकर आया हैं। इस पैकेज में यात्रियों को पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगह पर घूमने का मौका मिलेगा। यह पैकेज आपको फ्री ब्रेकफास्ट, डिनर और घूमने के साधन सब कुछ अवेलेबल करवाता है। इन सब चीजों के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

जानें पैकेज की डिटेल्स(IRCTC TOUR PACKAGE)

श्रीनगर के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से दिया जाने वाला पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए होगा। इसमें यात्री श्रीनगर की प्रिसिद्ध जगहों गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घूम सकते हैं। यह यात्रा 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल के लिए होगी और इसमें यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

IRCTC TOUR PACKAGE: गर्मी की छुट्टी में यहां बनाए घूमने जाने का प्लान, IRCTC की मदद से लें ठंडी वादियों का मजा, जानें कितना होगा किराया
Source – Social Media

कितना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी (IRCTC) के श्रीनगर पैकेज (Shrinagar Package) में किराए की बात करें तो इसमें सिंगल ऑक्युपेसी के लिए प्रति व्यक्ति 59,800 रुपये देने होंगे। डबल ऑक्युपेसी के प्रति व्यक्ति 43,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए प्रति व्यक्ति 42,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर बच्चों को भी साथ ले जाते है तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 39,400 रुपये का खर्च करने होंगे।

इस तरह मिलेगा घूमने का मौका (IRCTC TOUR PACKAGE)

इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को स्पाइसजेट के द्वारा यात्रा करने का मौका देगा और पहले दिन मुंबई से श्रीनगर जाना होगा। फिर दूसरे दिन यात्रियों को श्रीनगर से पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा, तीसरे दिन श्रीनगर, चौथे दिन श्रीनगर से सोनमर्ग घुमाया जाएगा। इसके बाद पांचवे दिन यात्री श्रीनगर से गुलमर्ग घूमेंगे और छठे दिन यात्रियों को श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी हो जाएगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment