मध्यप्रदेश के बैतूल में आगामी दिसंबर माह में होने वाली शिव महापुराण के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाना शुरू कर दी गई है। पार्किंग समस्या को देखते हुए लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन बडोरा द्वारा बडोरा माचना पुल के पास पार्किंग की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित कर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा श्रमदान से पार्किंग व्यवस्था बनाई जा रही है।
संगठन के सदस्य चन्द्र प्रकाश देशमुख ने चर्चा में बताया कि चिन्हित जगह पर पहले से ही पार्क का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है। लेकिन, ताप्ती शिव महापुराण को देखते हुए यह स्थान 12 दिसम्बर से 18 दिसंबर तक पार्किंग हेतु रखा गया है। जिससे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी ना हो।
पार्किंग स्थल का मुआयना अरूण सिंह किलेदार एवं आशु किलेदार द्वारा संगठन के संरक्षक कैलाश ठाकरे और अध्यक्ष भोजराज माकोडे के साथ किया गया। इस दौरान संगठन सदस्य नरेन्द्र माकोडे, बुधराव वाघमारे, गुलाबराव धोटे, सतीश कामतकर, श्रीराम माथनकर, मधुकर गीद, सुभाष कोशे आदि संगठन सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.betulupdate.com/37079/