driving license process : तो चीन में इतनी मुश्किल से मिलता है ड्राइविंग लाइसेंस, भारत के तो 95 प्रतिशत लोग शर्तिया हो जाएंगे फेल

driving license process: हमारे देश में कई लोग तो ताउम्र ड्राइविंग लाइसेंस लिए बगैर ही वाहन चलाते रहते है। जबकि ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया अन्‍य देशों की तुलना में काफी सरल है। हमारे यहां पर लाइसेंस से पहले आपको एग्जाम भी पास करना होता है। इसके बाद आपको गाड़ी चलाने का प्रेक्टिकल करवाते है और फिर लाइसेंस आसानी से मिल जाता है।

लेकिन भारत के मुकाबले चीन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना काफी टफ है। चीन के ड्राइविंग लाइसेंस के एक्‍जाम के एक वीडियो में सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि भारत के 95 प्रतिशत लोग इस तरह के ड्राइविंग टेस्‍ट में फेल हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर 48 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे तनसू येगन ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कार को ड्राइव कर परीक्षा पास करनी होती है। वीडियो देख कर आपको चक्कर आ जाएगा। क्‍योंकि एक से बढ़ कर एक अड़चने यहां मौजूद हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह के घुमावदार रास्‍ते है।

ड्राइविंग टेस्‍ट के दौरान कार चालक को कई तरह की अड़चनों से कार बाहर निकालनी है। यदि इस दौरान एक बार भी आपने सफेद लाइन को टच कर लिया फिर तो आपको लाइसेंस मिलने से रहा। वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपने-अपने देशों के वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इसलिए वहां के लोग ज्यादा कार नहीं बल्कि बाइक चलाते हैं।

यहां देखें वीडियो ..

इस तरह मिलता है चाइना में लाइसेंस

वैसे चीन में ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए चार स्टेप्स हैं।

  • पहला- ट्रैफिक के नियम को लेकर 100 सवालों के साथ एग्जाम।
  • दूसरा- ट्रैक पर पैर्किंग टेस्ट और ड्राइविंग स्किल्स को लेकर एग्जाम।
  • तीसरा- अच्छे ड्राइविंग हैबिट्स को लेकर 50 सवालों का टेस्ट।
  • चौथा- फिर आखिर में रोड टेस्ट।

इस तरह आ रहे रिएक्‍शन