Pre wedding shoot Idea: फोटोशूट के लिए दूल्‍हे को कराया सिर के बल, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग, लोग बोलें-धोती रोक परफॉर्मेंस

Pre wedding shoot : शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्‍या नहीं करते। कई तरह की रस्‍में निभाई जाती है। आजकल प्री वेडिंग शूट काफी पापुलर हो गया है। लोग खूबसूरत लोकेशन पर जाकर प्री-वेडिंग शूट कराते है, लेकिन इसमें भी कुछ नया करने के चक्‍कर में अजीबो गरीब तरीके अपना रहे है। कुछ तरीके इतने मजेदार होते है, जिन्‍हें देखकर हंसी छुट जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Pre wedding shoot का एक वीडियो हमारे पास आया है। जहां बेचारा दूल्हा सिर के बल खड़ा होकर फोटो शूट कराता दिखा।

इस वीडियो को ट्विटर के @HasnaZarooriHai पर शेयर वीडियो किया गया है। वीडियो में Pre wedding shoot को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। आपने इस तरह का वीडियो पहली बार ही देखा होगा। वीडियो में दूल्हा सिरसासन करते दिखाई दे रहा है, वहीं उसके पास बगल में खड़ी दुल्हन भरतनाट्य के पोज़ दे रही। इसे देख लोग बोल कहते भी नजर आए- बड़ा कठिन होता जा रहा है शादी करना।

Also Read: Hero Lectro: इवी सेक्‍टर में करेगी राज करेगी हीरो की एलईडी डिस्प्ले वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिलें, जानें कीमत और फीचर्स

कमेंट बॉक्‍स पढ़नेे के बाद आप तो और भी ज्‍यादा हसंगे। लोगाें ने कमेंट बाक्‍स में भर-भर के कमेंट किए है और खूब मजे भी लिए है।

Also Read: Tendua Ka VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, जो नजर आया उसी पर मारा झपट्टा, तीन लोग घायल, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो…

यहां देखें वीडियो…

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1588505335907565569