Betul News: अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने लगाई फांसी, इधर मिर्गी का दौरा पड़ने से युवक की हुई मौत

Betul News: अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने लगाई फांसी, इधर मिर्गी का दौरा पड़ने से युवक की हुई मौत

Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अलग-अलग कारणों से दो लोगों की मौत हो गई। शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र में जहां एक ग्रामीण ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में फांसी लगा ली। वहीं मुलताई थाना क्षेत्र में शौच करने गया एक युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शाहपुर के चौकी भौंरा क्षेत्र के जामुनढाना में बालचंद पिता बालमत ऊईके उम्र 52 वर्ष निवासी जामुन ढाना ने उसी के घर में कल रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उठने पर परिवार के सदस्यों ने जब देखा तो कोटवार को घटना की सूचना दी। कोटवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ मौके पर कार्यवाही कर रहा है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ग्रामीण ने यह कदम क्यों उठाया।

इधर मुलताई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी मासोद का निवासी ओम पिता हरिदास मानकर मदोड़ा की गाया ढाना नदी में शौच करने गया था। उसे मिर्गी के दौरे आते थे। नदी किनारे वह बैठा था, तभी उसे मिर्गी का दौरा आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है।