MP Nikay Chunav 2022 : एमपी की इस महिला अभ्यर्थी ने स्टांप पर लिख कर किया वादा: जीतीं तो हर शादी में फ्रिज दहेज में, बच्चों के मेरिट में आने पर 5 हजार का पुरस्कार

chunav me mahila ka anokha wada | Unique promise of woman in election दीपिका मानकर पत्नी तरुण मानकर | Betulupdate
लिखित वादा करने वाली महिला उम्‍मीदवार दीपिका मानकर पत्नी तरुण मानकर

▪️ निखिल सोनी, आठनेर

MP Nikay Chunav 2022 : मध्यप्रदेश (MP) में इन दिनों नगरीय निकाय चुनावों (urban body elections) का दौर चल रहा है। चुनाव में जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के जतन करते हैं। कोई लोक लुभावन वादों की झड़ी लगा देता है तो कोई ऐसे वादे भी कर डालते हैं, जिन्हें पूरा करना संभव ही नहीं। वैसे अब लोग भी चुनावी दौर में होने वाले वादों पर भरोसा नहीं करने के अभ्यस्त हो चुके हैं। यही कारण है कि अब अधिकांश प्रत्याशी लिखित में वादे करने लगे हैं।

इन सबसे हटकर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले (Betul district of Madhya Pradesh) में एक अभ्यर्थी ने बाकायदा स्टांप पेपर पर अपने चुनावी वादे लिखकर दिए हैं। उनके चुनावी वादे भी बेहद आकर्षक और दिलचस्प हैं। यह प्रत्याशी हैं बैतूल जिले के आठनेर नगर परिषद (Athner council) से चुनाव लड़ रहीं श्रीमती दीपिका मानकर पत्नी तरुण मानकर। वे आठनेर नगर परिषद (Athner Municipal Council) के वार्ड नंबर 3 (भगत सिंह वार्ड) से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अन्य प्रत्याशियों की तरह केवल जुबानी वादे करने के बजाय 100 रुपए के स्टांप पर लिखकर शपथ ली है कि वे यदि चुनाव जीतती हैं तो क्या-क्या कार्य करेंगी। उनका यह शपथ पत्र और चुनावी वादे अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। chunav me mahila ka anokha wada | Unique promise of woman in election| लिखित वादा करने वाली महिला उम्‍मीदवार दीपिका मानकर पत्नी तरुण मानकर

उनकी सभी घोषणाएं बेहद आकर्षक हैं। साथ ही इस बात की परिचायक भी हैं कि उन्होंने विकास कार्य से लेकर वार्ड वासियों के हर सुख-दुःख का ध्यान रखने का वादा भी किया है। उनका कहना है कि यदि वे चुनाव में सफल होकर जीतती हैं तो उनके द्वारा वार्ड 3 का पूर्ण विकास कार्य ईमानदारी से करवाया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से समय-समय पर जारी योजनाओं से वार्डवासियों को लाभान्वित करवाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदाय किया जायेगा।

उन्होंने वादा किया है कि वे चुनाव जीतती है तो वार्ड नंबर 3 में किसी भी बच्ची के विवाह में मेरे द्वारा 11,000 रुपए नकद या फ्रिज या वाशिंग मशीन भेंट स्वरूप प्रदाय की जाएगी। वार्ड में निवासरत गरीब परिवार में कक्षा 1 से 5 तक में अध्ययनरत बेटियों के उज्जवल भविष्य हेतु निःशुल्क कॉपी, किताब की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड में सार्वजनिक गणेश उत्सव कार्यक्रम में मूर्ति की व्यवस्था मेरी ओर से 5 वर्ष तक की जायेगी। वार्ड में स्थित पुराने हनुमान मन्दिर जो पुराने थाने के उपर स्थित है और जीर्ण शीर्ण हो चुका है, में सुधार कार्य एवं नवीन छत निर्माण स्वयं के व्यय पर की जायेगी।

chunav me mahila ka anokha wada | Unique promise of woman in election| लिखित वादा करने वाली महिला उम्‍मीदवार दीपिका मानकर पत्नी तरुण मानकर

वार्ड के किसी भी छात्र या छात्रा के मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण होने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि 5000 रूपये नकद दी जावेगी। अभ्यर्थी श्रीमती मानकर ने वार्डवासियों के दुःख के पलों में भी सहभागी बनने का आश्वासन दिया है। उनके मुताबिक वार्ड में निवासरत किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके अन्तिम संस्कार हेतु शासन से मिलने वाली सहायता के अलावा मेरी आर से 2500 रूपये तत्काल प्रदाय किये जायेंगे। इन सभी घोषणाओं की पूर्ति शपथकर्ता द्वारा स्वयं की राशि से की जाएगी। इन घोषणाओं की उन्होंने बकायदा गवाहों के समक्ष नोटरी भी कराई है।