PDS : नहीं मिला राशन, महिलाओं ने मचाया हंगामा, सेल्समैन को हटाने की मांग; सेल्समैन ने यह दी सफाई

• विजय सावरकर, मुलताई

बैतूल जिले के प्रभातपट्टन में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित राशन दुकान में भारी लापरवाही चल रही है। यहां समय पर राशन नहीं मिलने से हितग्राही परेशान हो रहे हैं। आए दिन दुकान बंद रहती है। जिसके चलते गुरुवार को राशन लेने पहुंची महिलाओं ने दुकान के सामने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित महिलाओं ने सेल्समैन को हटाने की मांग की।

गुरुवार को प्रभातपट्टन की महिलाएं एकत्रित होकर राशन लेने के लिए राशन दुकान पर पहुंची थीं। महिलाओं का कहना था कि मार्च, अप्रैल माह का राशन नहीं मिला है। सेल्समैन महीने की 10 तारीख तक दुकान बंद रखता है। इसके बाद 11 तारीख से 30 तारीख तक केवल 20 दिन राशन वितरित करता है। ग्राम में 1400 कार्ड धारी हैं। लेकिन आधे लोगों को ही राशन मिलता है।

सेल्समैन के पास दो दुकानों का प्रभार होने से प्रभातपट्टन की दुकान में सेल्समैन समय नहीं देता है। महिलाओं का कहना था कि राशन दुकान के सेल्समैन को हटाया जाए। तब ही व्यवस्था सुधरेगी। महिलाओं ने एक घंटा तक हंगामा मचाया। उसके बाद सेल्समैन ने वार्डवार निर्धारित दिनांक पर राशन देने का आश्वासन दिया तो महिलाओं का आक्रोश कम हुआ।

ग्राम में 1400 कार्डधारी हैं। सभी एक साथ राशन मांगते हैं। ग्रामीणों को वार्ड वार राशन लेने के लिए बुलाते हैं। लेकिन एक साथ पहुंचकर हंगामा मचाते हैं।
जीवन नागले
सेल्समैन, राशन दुकान, प्रभातपट्टन

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment