NH पर भीषण हादसा : तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर; रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार और बाइक को मारी टक्कर

• अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल-नागपुर नेशनल हाइवे (NH) पर पंखा और ससुंदरा के बीच भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक कंटेनर द्वारा कार और बाइक को टक्कर मारने से हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी खेत में घुस कर पेड़ से टकरा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक MP-04/CT-2623 से कुछ लोग बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे थे। उसी ओर एक बाइक सवार भी जा रहा था। इसी बीच पंखा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर क्रमांक MH-14/HU-8166 ने कार और बाइक दोनों को ही टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। देखें वीडियो…👇

टक्कर मारने के बाद कंटेनर भी खेत में घुस गया और एक पेड़ से टकरा गया। सूचना पर आमला और साईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जाता है कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों में 2 लोग कार सवार और एक बाइक चालक बताया जा रहा है। कार सवार कौन हैं और कहां के हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment