बारात में बवाल : दूल्हे के पिता का सिर फोड़ा, महिला भी घायल, बच्चों के विवाद से बढ़ा विवाद

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के एक गांव में हो रही शादी में गुरुवार रात बवाल हो गया। बारात में नाचने को लेकर हुए बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद गए और फिर सिर फुटौवल की स्थिति बन गई। मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई वहीं दूल्हे के पिता का सिर फूट गया है। लहुलूहान हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाहपुर के पतौवापुरा चौकी मोहल्ले से चिचोली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम रातामाटी में रामदास विश्वकर्मा के घर बारात गई थी। यहां पर बारात के पहुंचने के बाद नाचने के दौरान बच्चों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान रातामाटी के कुछ बच्चे बारात में गए कुणाल को घेरकर उसकी पिटाई करने लगे। इसी दौरान कुणाल की मां ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को अलग-अलग किया। इसके साथ ही जो बच्चा कुणाल को पीट रहा था, उसे एक चांटा मार दिया।

    बारात में आई महिला द्वारा ग्राम के बच्चे को चांटा मारने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इस पर देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीण लाठी लेकर बारातियों पर टूट पड़े। इस दौरान उन्होंने कुणाल की मां सहित बीचबचाव करने के लिए पहुंचे दुल्हे के पिता का भी सिर फोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से बारात में दहशत व्याप्त हो गई।

    दहशतजदां ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को फोन लगाया। जिसके बाद लहुलूहान हालत में दूल्हे के पिता नर्मदा प्रसाद पिता बाबूलाल विश्वकर्मा और घायल महिला को चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। पुलिस के जाने के बाद विवाह संपन्न हुआ। इधर पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment