
बैतूल के बोड़ना गांव में बुधवार को चली तेज हवाओं ने एक गरीब का आशियाना तहस नहस कर डाला। मकान के ऊपर डली सीमेंट की सीटें उड़ गईं और गिरने से चकनाचूर हो गई। अब इस गरीब परिवार के पास सिर छिपाने को भी जगह उपलब्ध नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में अचानक ही बोड़ना गांव के आसपास तेज हवा चलने लगी। तेज हवा ने बोड़ना के भद्दू चौहान के खेत मे स्थित मकान की भारी नुकसान पहुंचाया। तेज हवा से मकान पर डाली गई सीमेंट की सीटें उड़ गई और ऊंचाई से नीचे पटकाने पर चकनाचूर हो गईं।

एक ओर जहां मकान पर अब एक भी सीट नहीं बची वहीं उड़ी हुईं सीटों में से एक भी अब उपयोग के लायक नहीं है। इस गरीब परिवार ने जैसे-तैसे अपना आशियाना बनाया था। लेकिन अब परिवार के पास सिर छिपाने को भी जगह नहीं बची है। परिवार के सदस्यों की यही चिंता है कि भीषण गर्मी में अब कैसे वे गुजारा कर पाएंगे।