
भैंसदेही नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत राक्सी में पैसे के लेन देन को लेकर एक युवक की गले में दराती मार कर हत्या कर दी गई। हत्या गांव की ही युवक रम्मू उर्फ रमेश के द्वारा की गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरूण पिता गोपाल कास्देकर (19) कल दिन में झल्लार मेला गया था। मेले में घूम कर आने के बाद रात करीब 9 बजे शौच करने गया। इस बीच इठोबा के खेत में रमेश उर्फ रम्मू बारस्कर ने पैसे को लेकर उससे विवाद किया। इसी दौरान आरोपी ने धारदार हथियार से अरूण के गले पर वार कर हत्या कर दी।
इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 100 डायल को सूचना दी। 100 डायल से ही उसे तत्काल भैंसदेही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिवार को शव सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे जांच में जुट गई है।