घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के जुआड़ी के किसान विनय महतो के गेहूं के खेत में गुरुवार आग लग गई। लोगों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की चिंगारी गिरने से लगी। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से खेत में फैल गई। जिससे करीब 4 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। आग से 3 से 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

ग्रामीणों की तत्परता कारण आग को जैसे तैसे बुझाया गया। नहीं तो पूरा 8 एकड़ के खेत की फसल जल जाती और आसपास के अन्य किसानों के खेतों में भी फसलों को जला डालती। इससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता। गौरतलब है कि विगत कई सालों से जुआड़ी, कोयलारी, महकार, हीरावाड़ी सहित अन्य ग्रामों में विद्युत के झूलते हुए तार के कारण किसी के ना किसी के खेत में हर साल आग लगती है।
किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कई सालों से विद्युत विभाग से मांग की जा रही है कि झूलते हुए तारों को कसा जाए परंतु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे कि क्षेत्र के किसानों को हर साल इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।