
बैतूल। कोरोना मरीजों के मामले में बैतूल जिले को कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है। आज फिर जिले में 154 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 01 की RAT से और 153 की रिपोर्ट RTPCR से आई है। कल जिले में एक्टिव केस 677 थे। आज 151 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब कुल मरीजों का आंकड़ा 680 पर पहुँच गया है।