जनपद उपाध्यक्ष का आरोप: जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करते हैं सचिव और कर्मचारी

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    बैतूल जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष गीता पर्वत धोटे ने अब ग्राम पंचायत सचिवों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। श्रीमती धोटे ने कहा कि पंचायत सचिवों की इन दिनों बड़ी तानाशाही चल रही है। वे हम महिला जनप्रतिनिधियों के साथ आये दिन अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि वे जब सचिवों से जनता के कार्यों के लिए फोन कर काम करने के लिए कहती है तो कुछ चुनिंदा ग्राम पंचायत सचिवों व शासकीय कर्मचारियों के द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

    आज वे जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार को लिखित रूप से आवेदन पत्र देकर मांग करेंगी कि ऐसे शासकीय कर्मचारियों को जनपद पंचायत से तत्काल हटाने के निर्देश जारी करें ताकि हम जनता की सेवा सम्मान के साथ कर सके। अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई और मंत्री जी भी हमारी पीड़ा को नहीं समझेगे तो आगे हम मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे कि कैसे महिला जनप्रतिनिधियों का बैतूल जनपद में सरकारी कर्मचारी अभद्रता कर रहे हैं। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो वे इस्तीफा दे देंगी।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment