Video Player
00:00
00:00
बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर एक निजी यात्री के पलटने की सूचना 108 एम्बुलेंस को मिली है। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच रही है। इस हादसे में कितनी क्षति पहुंची है, इसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है। पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने पर ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
◆ 108 एम्बुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि बस हादसे में 20 से 22 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें अस्पताल लाया जा रहा है।
◆ बताया जाता है कि निजी बसंत बस नागपुर से भोपाल जा रही थी। एक बाइक सवार को बचाने के लिए बस चालक ने ब्रेक लगाए तभी बस पलट गई।
◆ 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहाँ उनका उपचार चल रहा है।
◆ हादसे के दौरान बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। दोपहर करीब एक बजे यह दुर्घटना हुई। सभी घायलों को मामूली चोट बताई जा रही है।
