इस वर्ष भी विधायक निलय विनोद डागा नए वर्ष की शुरुआत धर्म कार्य के साथ करेंगे। विधायक श्री डागा का 31 दिसम्बर का दिन श्री खाटू श्याम के नाम व 1 जनवरी भगवान श्री राम के नाम रहेगा। विधायक 31 दिसंबर को भगवान श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या में शिरकत करेंगे व 1 जनवरी 2022 को बडोरा में चल रही रामकथा में राष्ट्रीय संत प्रेम भूषण महाराज के मुखार बिंद से रामचरितमानस पाठ का श्रवण करेंगे। वे शाम 6.30 बजे कृष्णपुरा वार्ड में चल रही भागवत महापुराण में भाग लेकर हनुमान मंदिर में आरती कर राम मंदिर सहभागिता अभियान चलाएंगे।
मंदिर निर्माण से जुड़ सकेंगे आमजन
विधायक निलय विनोद डागा के सहभागिता अभियान के माध्यम से आमजन स्वेच्छा से अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ सकेंगे। अयोध्या में समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण साकार होगा। उन्होंने कहा कि सहभागिता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगने के कार्य के पीछे निहितार्थ यह है कि प्रभु श्री राम के काज से हर एक व्यक्ति को जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो। राम मंदिर गौरव और अस्मिता का मंदिर है। अयोध्या में समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण साकार होगा। धर्म, मर्यादा, चरित्र, संस्कार के स्वरूप श्री राम जी के इस मंदिर से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की मंशा से कांग्रेस विधायक निलय डागा यह अभियान चला रहे हैं।