ओमिक्रॉन की अनिश्चितता के बीच जीवन रक्षा का उपाय पूर्ण टीकाकरण एवं मास्क का लगातार प्रयोग ही है। विगत माह में लोगों की बढ़ती लापरवाही और टीके की दूसरी डोज के प्रति अरूचि से ओमिक्रॉन का आगमन देश प्रदेश एवं शहर में हो सकता है। इन सब बातों के प्रति आमलोगों को जागरूक करने भारत सरकार का विज्ञान सचार के लिये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने स्वैच्छिक प्रयास के रूप में गीतों का स्वयं लेखन, संगीत एवं गायन करके 14 गीतों का संग्रह तैयार किया है। इन गीतों की वीडियो सीडी का विमोचन नेशनल हैल्थ मिशन मध्यप्रदेश की मिशन डायरेक्टर प्रियंका दास ने भोपाल में किया। इस अवसर पर मिशन डायरेक्टर ने सारिका घारू के प्रयासों की सराहना करते हुये इसे निरन्तर जारी रखने की बात कही। सारिका ने बताया कि वे श्रीमती दास के मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण में अपनी जागरूकता गतिविधियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित करेंगी।