Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में बारिश के आसार, ठंड भी लौटेगी

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलाव के संकेत दे रहा है। बीते कुछ दिनों से राहत देने वाला तापमान अब धीरे-धीरे नया रंग दिखाने लगा है। दिन में बादल, सुबह कोहरा और आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का असर साफ दिखाई देगा, हालांकि फिलहाल कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलेगी।

फ़िलहाल रात की तेज ठंड में कमी

मध्यप्रदेश में बीते दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है। रात की तेज ठंड में कमी आई है, जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। वहीं दिन के समय बादलों की आवाजाही बनी हुई है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल अंचल में बादलों का असर साफ नजर आया। शनिवार की सुबह कई जिलों में घना नहीं, लेकिन हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई।

मौसम बदलने की क्या है वजह

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पाकिस्तान के ऊपर बना निम्न दाब क्षेत्र और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश के मौसम में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी सिस्टम का असर ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जैसे जिलों में देखने को मिला। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में भी दोपहर बाद बादल घिरने से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ गई।

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 जिलों में बारिश के आसार, ठंड भी लौटेगी

सुबह कोहरे से धीमी हुई रफ्तार

शनिवार को बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में कोहरा जरूर देखने को मिला। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी कोहरे के कारण सुबह की गतिविधियां कुछ समय के लिए धीमी रहीं।

26 जनवरी के बाद फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार 26 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत पर एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन 15 जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने 27 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश का असर हल्का रहने की संभावना है, लेकिन इससे ठंड का एहसास फिर बढ़ सकता है।

दो दिन नहीं पड़ेगी तेज ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में तेज ठंड के हालात नहीं बनेंगे। हालांकि सुबह के समय कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। शुक्रवार को भी सतना, नौगांव, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो और मलाजखंड समेत कई शहरों में कोहरा दर्ज किया गया था।

तापमान में बढ़ोतरी, लेकिन कुछ इलाकों में ठिठुरन

गुरुवार और शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल और इंदौर में जनवरी महीने में पहली बार न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। भोपाल में 17.4 और इंदौर में 17.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर में 13.5, उज्जैन में 15 और जबलपुर में 14.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। वहीं शहडोल का कल्याणपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान 5.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शिवपुरी, चित्रकूट, रीवा, कटनी, खजुराहो और मंडला जैसे क्षेत्रों में भी ठंड का असर बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे   betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment