MP school holiday: भीषण ठंड और घना कोहरा करा रहा फजीहत, मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी और समय में बदलाव

MP school holiday: मध्यप्रदेश में जनवरी की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है। लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय कम दिखाई देने की स्थिति ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी प्रभावित किया है। हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित की है, जबकि कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर कोई असर न पड़े।

मप्र में ठंड और कोहरे का व्यापक असर

प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, शाजापुर और राजगढ़ जैसे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सड़कों पर चलना मुश्किल हुआ और खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा माना गया। इसी कारण जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अलग-अलग जिलों में आवश्यक फैसले लिए हैं।

ग्वालियर में 5 और 6 जनवरी तक अवकाश

ग्वालियर जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं तक के छात्र 6 जनवरी तक स्कूल नहीं जाएंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुए लिया गया है। यह व्यवस्था एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़े सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगी।

उज्जैन में सोमवार को नर्सरी से पांचवीं तक छुट्टी

उज्जैन जिले में भी ठंड का असर काफी ज्यादा देखा जा रहा है। यहां जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार खत्री ने आदेश जारी कर सोमवार 5 जनवरी को नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि तापमान में आई तेज गिरावट और शीतलहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू रहेगा।

नीमच में दो दिन स्कूल बंद रहेंगे

नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए दो दिन की छुट्टी घोषित की है। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय और अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 और 6 जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा। प्रशासन का मानना है कि ठंड के इस दौर में बच्चों को स्कूल बुलाना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा।

मंदसौर और रतलाम में भी अवकाश

मंदसौर जिले में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए 5 और 6 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी रखने का निर्णय लिया गया है। यह अवकाश नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए रहेगा। इसी तरह रतलाम जिले में भी 5 और 6 जनवरी को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। दोनों जिलों में प्रशासन ने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

राजगढ़ में शीतलहर के कारण दो दिन की छुट्टी

राजगढ़ जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, जिनमें सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल भी शामिल हैं, में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 5 और 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।

शाजापुर में तापमान गिरने से स्कूल बंद

शाजापुर जिले में भी ठंड का असर तेज होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शिप्रे ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 और 6 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

भोपाल में छुट्टी नहीं, लेकिन समय बदला

राजधानी भोपाल में स्कूलों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है, लेकिन समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी। यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी, सीबीएसई, आईसीएसई, अनुदान प्राप्त विद्यालयों और मदरसों पर भी समान रूप से लागू होगा।

सागर जिले में भी बदला स्कूलों का समय

सागर जिले में भी तापमान में आई गिरावट को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यहां नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं लगेंगी। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू रहेगा।

प्रशासन का यह है साफ संदेश

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लिए गए इन फैसलों से साफ है कि प्रशासन बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर सतर्क है। मौसम की स्थिति सामान्य होने के बाद आगे के निर्णय लिए जाएंगे। तब तक अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment