MP Anganwadi Recruitment 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लंबे समय से रिक्त चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्रिय करने के लिए कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया से हजारों महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार का अवसर मिलेगा और आंगनवाड़ी सेवाओं की पहुंच भी मजबूत होगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2025 के फेज-2 के तहत यह चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों को भरा जाएगा। ये सभी पद पूर्णतः अस्थायी प्रकृति के होंगे, जिन पर मानदेय के आधार पर तथा मानसेवी स्वरूप में नियुक्ति दी जाएगी। विभाग ने इन पदों के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
भविष्य में होने वाली रिक्ति भी शामिल
इस चयन प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर में कुल 4,767 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 1,573 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हैं, जबकि 3,194 पद आंगनवाड़ी सहायिका के निर्धारित किए गए हैं। इन पदों में दिसंबर 2025 तक रिक्त पदों के साथ-साथ जनवरी 2026 से जून 2026 के बीच संभावित रिक्त होने वाले पदों को भी शामिल किया गया है, ताकि भविष्य में रिक्तियों के कारण कार्य प्रभावित न हो।
10 जनवरी तक आवेदन का मौका
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक आवेदिकाएं 10 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगी। आवेदन पत्र में यदि किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है तो उसे सुधारने के लिए 12 जनवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और किसी भी ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना-2.0 में बड़ा बदलाव: अब पांच चरणों में जियो टैगिंग, तभी मिलेगी 2.5 लाख की सहायता
निवास और पात्रता की यह हैं शर्तें
निर्धारित नियमों के अनुसार आवेदिका का उसी ग्राम या नगरीय वार्ड की निवासी होना जरूरी है, जहां संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र में रिक्त पद भरा जाना है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कार्यकर्ता और सहायिका दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना तय की गई है। आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करते समय सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों को पीडीएफ प्रारूप में अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देय होगा। आवेदिकाएं स्वयं एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं या फिर अधिकृत कियोस्क केंद्रों की सहायता ले सकती हैं।
- यह भी पढ़ें : RailOne App Ticket Discount: रेलवे का बड़ा ऐलान, यात्री किराये पर मिलेगी 3% की छूट, जाने किसे और कैसे मिलेगा लाभ
यहाँ से मिलेगी विस्तृत जानकारी
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, जैसे परियोजना और आंगनवाड़ी केंद्रवार रिक्त पदों का विवरण, चयन से जुड़े नियम, पात्रता शर्तें और अन्य दिशा-निर्देश चयन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in और विभागीय वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध हैं। एमपी ऑनलाइन से जुड़ी किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-6720208 जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
