Betul Irrigation Projects Delay: बैतूल। मंगलवार को विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर निवास पर किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बैतूल हेमन्त खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी गंगाबाई उईके, विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान द्वारा विभागवार योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गईं।
बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, वन मंडल अधिकारी नवीन गर्ग, वन मंडल अधिकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत वासनिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक सबसे पहले कृषि, सहकारिता एवं जल संसाधन के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली। उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।
विधायक की पहल पर किसानों को सुगमता से खाद मिले और केंद्रों पर अनावश्यक लाइन न लगे, इसके लिए व्यवस्था बनाई गई हैं। जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं। खाद का सुचारू रूप से वितरण जारी हैं। उन्होंने फसल सर्वे और फसल बीमा के भुगतान की भी जानकारी लीं। उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी तक 6835 किसानों को 7 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका हैं, शेष प्रभावित किसानों को भुगतान जारी है।
मंडी में व्यवस्थाएं करें सुचारु : हेमंत
विधायक श्री खंडेलवाल ने बैतूल मंडी में भी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक श्रीमती उईके ने कहा कि चोपना में सहकारी बैंक की व्यवस्था की जाएं। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक ने बताया कि चोपना में बैंक के लिए एप्लाई कर दिया हैं।
आमला विधायक डॉ पंडाग्रे ने भी खेड़ली बाजार में सहकारी बैंक खोले जाने की बात कहीं, जिस पर सीईओ जिला सहकारी बैंक ने बताया कि खेड़ली बाजार का प्रस्ताव भी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका हैं। विधायक भैंसदेही श्री चौहान ग्राम खोमाई में समिति में नेटवर्क सम्बन्धी समस्या के निराकरण की बात कहीं। जिस पर समिति में नेटवर्क कनेक्शन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
डैमों के निर्माण कार्य में लाएं गति
जल संसाधन विभाग की समीक्षा में मेंढ़ा, घोघरी, शीतलझिरी, निर्गुण,रामघाटी सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। जिस पर सभी विधायकों ने कहा कि निर्माण कार्यों में गति लाएं। लेटलतीफ़ी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएं।
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि पारसडोह सिंचाई परियोजना से किसानों को सुचारू रूप से पानी मिले। बैतूल में सिंचाई एवं पेयजल के लिए माचना एवं ताप्ती नदी का स्थल निरीक्षण कर उपयुक्त स्थल पर बैराज निर्माण का प्रस्ताव भी बनाएं।
बिजली की हो निर्बाध आपूर्ति
एमपीईबी की समीक्षा कर विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। साथ ही बिजली संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समाधान कराएं। उन्होंने ऐसे ग्राम जहां आपूर्ति सम्बन्धी समस्या आ रही है, वहां अतिरिक्त सब सेशन की डिमांड भी प्रस्तावित कराएं।
विधायक डॉ पंडाग्रे ने बोरदही, विधायक श्री चौहान ने झाड़ियां और मिलनवाड़ी और विधायक श्रीमती उईके ने रानीपुर में बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया।
विधायकों द्वारा धान उपार्जन की भी समीक्षा कर केंद्रों पर उपार्जन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके ने चोपना में बारदाने की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
आईएसबीटी के लिए भूमि आवंटन
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को गीता भवन और आईएसबीटी के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने तथा ट्रेचिंग ग्राउंड से कचरा उठाने की कार्यवाही संबंधी ठेकेदार से शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की समीक्षा में विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में नागपुर और अन्य राज्यों से बड़े उद्योग निवेश के इच्छुक हैं। जिसके लिए जिले में लैंड बैंक बढ़ाने की आवश्यकता है। लैंड बैंक बढ़ाने के लिए उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएं।
ताप्ती कंजर्वेशन में बटरफ्लाई पार्क
बैठक में बैतूल जिले में स्वीकृत प्रदेश के पहले ताप्ती कंजर्वेशन के सम्बन्ध में भी वन विभाग के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि ताप्ती कंजर्वेशन में प्रमुख रूप से चारागाह मैदान, वॉटर बॉडी, बटरफ्लाई पार्क का प्रस्ताव शामिल किया जाए।
इसके साथ ही स्थानीय जनजातीय वर्ग को रोजगार मिले, इसके लिए जनजातीय वर्ग एफपीओ का गठन करें, जिन्हें ड्राइविंग , वाइल्डलाइफ, होम स्टे संचालन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सकें। जिससे न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय जनजातीय वर्ग को रोजगार भी प्राप्त होगा। बैठक में विकास कार्यों के संबंध में वन विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं।
- Read Also: Betul DJ Ban: एमपी के बैतूल में शादी–समारोह में DJ और लाउडस्पीकर पर सख्त प्रतिबंध, आदेश जारी
बैठक में आए बिंदुओं पर हों कार्यवाही
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित दिए कि समीक्षा बैठक में आए बिंदुओं पर गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सभी समूह सिंचाई परियोजना के निर्माण में गति लाने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
