Teacher grievance camp Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगेंगे शिविर, मंत्री ने दिए निर्देश

Teacher grievance camp Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार ने शासकीय शिक्षकों की सेवा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक नई पहल शुरू करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ये शिविर संभाग, जिला और विकासखंड स्तर पर लगाए जाएंगे, जहां संबंधित अधिकारी शिक्षकों की शिकायतों और प्रकरणों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों की समीक्षा राज्य स्तर पर भी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मुद्दों का समय पर निपटारा हो रहा है।

शिक्षक संघ पदाधिकारियों को दी जानकारी

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में मंगलवार को विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और उनके कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है। वर्तमान में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में लगभग चार लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं।

Teacher grievance camp Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगेंगे शिविर, मंत्री ने दिए निर्देश

अनुकंपा नियुक्तियों में तेजी लाने के निर्देश

मंत्री सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नियुक्तियों में अब त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर नियुक्ति के समय डीएड या बीएड जैसे प्रशिक्षण की अनिवार्यता के लिए एक निश्चित समयसीमा तय की जाएगी, ताकि पात्र परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हों प्रभावी क्रियान्वयन

बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि इस नीति को जमीन पर लागू करने में निचले स्तर के शिक्षकों की भूमिका अहम है। इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसमें शिक्षक संघों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

वेतनमान और पदोन्नति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

बैठक में शिक्षकों को चतुर्थ समयमान और क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री सिंह ने आश्वासन दिया कि इन मामलों में उचित समाधान निकालने के लिए विभाग गंभीरता से प्रयास करेगा।

बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद

बैठक में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर, राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव और आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल उपस्थित रहे।

इन प्रतिनिधियों ने भी शिक्षकों के कल्याण और विभागीय प्रक्रियाओं में सुधार से जुड़े सुझाव दिए। मंत्री ने उनके सुझावों को सकारात्मक रूप से लेने की बात कही और कहा कि शिक्षकों के सहयोग से ही शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment