Modern cultivation: अब ट्रैक्टर से खेती करते नजर आएंगे गन्ना किसान, बैतूल में शुगर मिल की अनूठी पहल

Modern cultivation: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में छोटे-छोटे गन्ना किसान भी ट्रैक्टर से खेत जोतते नजर आएंगे। यह ट्रैक्टर किसी दूसरे के नहीं होंगे बल्कि इसके मालिक वे किसान खुद ही होंगे। इससे एक ओर जहां वे मजदूरों पर निर्भर नहीं रहेंगे वहीं दूसरी ओर मशीनों से कम समय में आधुनिक खेती कर सकेंगे।

यह संभव हो सका है श्रीजी शुगर एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड सोहागपुर के सहयोग से। दरअसल, मिल प्रबंधन द्वारा इस वर्ष किसानों के हित में एक सराहनीय पहल की गई है। यह पहल खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा देने की है। इसके लिए श्रीजी शुगर एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड सोहागपुर द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदी में सहयोग किया जा रहा है। कुछ किसानों ने स्वयं भी ट्रैक्टर खरीदे हैं ताकि बिना परेशानी के तेजी से काम निपटा सके।

इसलिए लिया मिल प्रबंधन ने निर्णय

मिल के डायरेक्टर अभिषेक गोयल बताते हैं कि इस पहल से लेबर की कमी की समस्या दूर की जा सकेगी। वहीं गन्ना उत्पादक किसान आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग के लिए प्रेरित होंगे। यही कारण है कि मिल प्रबंधन ने यह किसान हितैषी यह निर्णय लिया है।

Modern cultivation: अब ट्रैक्टर से खेती करते नजर आएंगे गन्ना किसान, बैतूल में शुगर मिल की अनूठी पहल

नई तकनीक से जुड़ने किया प्रोत्साहित

मिल के शुभारंभ अवसर पर संचालक राजेंद्र गोयल, अखिलेश गोयल और वैभव महेश्वरी ने किसानों के साथ संवाद कर उन्हें नई तकनीक से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन में छोटे ट्रैक्टर और उनके उपकरण किसानों के लिए वरदान साबित होंगे। जिससे न केवल श्रम लागत में कमी आएगी बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।

किसानों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मिल प्रबंधन ने उन किसानों को सम्मानित किया जिन्होंने गन्ना खेती में छोटे ट्रैक्टर का उपयोग कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनमें राजू यादव (लाखापुर), गोविंद शंकरदयाल (खेलड़ी), संदीप महेश पवार (बैतूल बाजार), हेमंत तुलसीराम (एनखेडा), अखिलेश शिवदयाल कारे (बाजपुर), सालिकराम ठाकुर (बडोरा) और सुरेश साहू बुन्डाला शामिल हैं।

अन्य खेतों में भी नजर आएंगे ट्रैक्टर

इन किसानों द्वारा खरीदे गए छोटे ट्रैक्टर अब श्रीजी शुगर मिल के सहयोग से खेतों में कार्य करते दिखाई देंगे। यह पहल न केवल गन्ना उत्पादन बढ़ाने में मददगार होगी, बल्कि पूरे जिले में खेती के मशीनीकरण को नई दिशा देगी।

किसानों को बनाएंगे आत्मनिर्भर

मिल प्रबंधन ने कहा कि आने वाले समय में भी किसानों को नई तकनीक, मशीनरी और प्रशिक्षण के माध्यम से निरंतर सहयोग दिया जाएगा। इन सभी का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र का हर किसान आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बन सके।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment