Cow smuggling Betul: बैतूल में गौवंश तस्करी का भंडाफोड़: पिकअप में मिले 13 गौवंश, 3 की मौत

Cow smuggling Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। आठनेर पुलिस ने एक पिकअप पकड़ी है जिसमें ठूंस-ठूंस कर 13 गौवंश ले जाए जा रहे थे। इनमें से 3 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पिकअप जब्त कर ली है जबकि चालक फरार होने में सफल हो गया।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 07 नवंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-04/केएफ-6497 में गौवंश को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधकर, भूखे-प्यासे हालत में महाराष्ट्र स्थित कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है।

Cow smuggling Betul: बैतूल में गौवंश तस्करी का भंडाफोड़: पिकअप में मिले 13 गौवंश, 3 की मौत
Cow smuggling Betul: बैतूल में गौवंश तस्करी का भंडाफोड़: पिकअप में मिले 13 गौवंश, 3 की मौत

हीरादेही फॉरेस्ट बैरियर पर घेराबंदी

इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम हीरादेही फॉरेस्ट बैरियर पर पहुंची और पंचों को साथ लेकर नाकाबंदी की गई। कुछ समय पश्चात उक्त वाहन आता दिखाई दिया। वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक वाहन मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

वाहन जब्त कर लाया गया थाने

वाहन की तलाशी लेने पर 10 जीवित गौवंश एवं 03 मृत गौवंश मिले। जिन्हें मौके पर ही जप्त किया गया। साथ ही पिकअप वाहन को भी जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस 3 लाख रुपये कीमती वाहन और 1 लाख रुपये कीमती जीवित गौवंश जप्त किए।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला

इस संबंध में फरार चालक के विरुद्ध धारा 325 भारतीय न्याय संहिता, 4, 6, 9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 9, 11 मध्यप्रदेश कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम, तथा 11(1)(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, एएसआई संतोष चौधरी, राज पहाड़े और आरक्षक बीरबल मीणा की रही।

एसपी वीरेंद्र जैन ने की यह अपील

एसपी वीरेंद्र जैन ने सभी लोगों से अपील की है कि गौवंश के अवैध परिवहन, क्रूरता या वध से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल नजदीकी थाना या डायल-112 पर सूचित करें। गौवंश के प्रति क्रूरता न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानवीय दृष्टि से भी अत्यंत निंदनीय कृत्य है। ऐसे अपराधों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment