Betul Indore Highway Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर बीती रात एक भीषण हादसा हो गया। बाइक से जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा चिचोली थाना क्षेत्र में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमपुर निवासी योगेश रतन वरकड़े (23) बीती रात बाइक से अपने भाई के घर जा रहे थे। इसी दौरान पाटाखेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीण ले गए चिचोली अस्पताल
यह हादसा होने के बाद ढाबा संचालक द्वारा इस बारे में ग्रामीणों को सूचना दी गई। तत्काल ही मौके पर ग्रामवासी पहुंचे और उन्होंने गंभीर रूप से घायल योगेश को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
- यह भी पढ़ें : BPL Ration Card MP: एमपी में नए बीपीएल राशन कार्ड बनना शुरू, एक साल बाद मिलेगी लाखों परिवारों को राहत
जिला अस्पताल किया गया रेफर
योगेश की हालत बेहद गंभीर होने से चिचोली में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान ही योगेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हाईवे पर लगातार हो रहे हादसे
क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस नेशनल हाईवे का सीताडोंगरी से टेमागांव तक के सेक्शन की बेहद खराब हालत है। इसके चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बीते एक साल में ही इस सेक्शन में हादसों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
- यह भी पढ़ें : Sahara India Refund Status Check: क्या आपको भी नहीं मिला सहारा का रिफंड, इस तरह घर बैठे चेक करें कहां है अटका
ग्रामीण बोले- सुधार किया जाएं
बैतूल-इंदौर हाईवे की इस सेक्शन में बदहाली को देखकर ही ग्रामीणों ने इस हाईवे की तुरंत मरम्मत करवाने और जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
