Coldrif Syrup Case MP: कोल्ड्रिफ सिरप मामला: कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा बोले- भाजपा शासन में गरीब की जान की कोई कीमत नहीं

अंकित सूर्यवंशी, आमला (Coldrif Syrup Case MP)। ग्राम कलमेश्वरा और जामुन बिछवा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से दो मासूमों की मौत हो चुकी है। इस मामले में अब राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी आज पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और उनके दुख में शामिल हुए। उधर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि किडनी संक्रमण से पीड़ित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

मंगलवार को आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निलय डागा अपने-अपने समर्थकों के साथ दोनों गांवों में पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इनके बच्चों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि ग्राम कलमेश्वरा निवासी कैलाश यादव के पुत्र की मौत कोल्ड्रिफ सिरप पीने से हो गई थी। जबकि ग्राम जामुन बिछवा निवासी निखलेश धुर्वे के बालक की मौत भी इसी कफ सिरप के सेवन से हुई थी। दोनों ही घटनाओं ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।

Coldrif Syrup Case MP: कोल्ड्रिफ सिरप मामला: कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा बोले- भाजपा शासन में गरीब की जान की कोई कीमत नहीं

पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज

रविवार को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने दोनों गांवों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए थे। इसके बाद सोमवार को सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े, एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा था।

एक करोड़ की सहायता की मांग

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने परिवारों को हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा ने शासन से प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इन दोनों नेताओं की मौजूदगी से बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे, जिन्होंने बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Coldrif Syrup Case MP: कोल्ड्रिफ सिरप मामला: कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा बोले- भाजपा शासन में गरीब की जान की कोई कीमत नहीं

राज्य सरकार की चुप्पी अपराध

श्री डागा ने इस हृदय विदारक घटना पर सरकार की चुप्पी को अपराध बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। गरीबों को न अस्पताल में दवा मिलती है, न डॉक्टर दिखते हैं। मासूमों की जान चली गई और आयुष्मान योजना ने सिर्फ कार्ड थमाए, इलाज नहीं दिया।

जिम्मेदार नेताओं ने नहीं कहा एक शब्द

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बैतूल जिले के आदिवासी बहुल इलाकों में ना डॉक्टर हैं, ना पैरामेडिकल स्टाफ, और ना ही जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। सरकार ने जिस जहरीले कफ सिरप को बांटने की अनुमति दी, वही मौत की वजह बन गया। एक मां को अपने मासूम को तड़पते देखना पड़ा और अंत में लाश उठानी पड़ी। फिर भी स्वास्थ्य मंत्री, जिला प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं ने एक शब्द नहीं कहा।

Coldrif Syrup Case MP: कोल्ड्रिफ सिरप मामला: कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा बोले- भाजपा शासन में गरीब की जान की कोई कीमत नहीं

दोषियों पर दर्ज हो आपराधिक प्रकरण

कांग्रेस ने दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और पूरे मेडिकल सप्लाई चेन की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही निलय डागा ने कहा कि अगर सरकार ने आँखें नहीं खोलीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आदिवासी क्षेत्रों की जानलेवा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवा जानलेवा

कांग्रेस ने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाएं जानलेवा हो चुकी हैं। जिनके पास पैसा नहीं है, उनके लिए इलाज एक सपना बन चुका है। आयुष्मान योजना एक छलावा है, जिससे केवल बीमा कंपनियों का भला हो रहा है, मरीजों का नहीं।

गरीबों की जान की नहीं कीमत

इस घटना ने साबित कर दिया है कि भाजपा शासन में गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख, उपब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चाचढ़ा, युवा नेता विजय पारदी, अजय सोलंकी, अलकेश ठाकुर, रोहन रघुवंशी, मिथलेश सिंह, छन्नू बेले, राजेश सुरे, दुर्गेश यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय वहन करेगा शासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किडनी संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। छिंदवाड़ा जिले के 7 और बैतूल जिले के 1 बच्चों का उपचार नागपुर के चिकित्सा संस्थानों में हो रहा है।

आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों का अच्छे से अच्छा उपचार हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित एम्स अस्पताल,कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज जारी है।

बच्चों के परिवारों से सतत संपर्क

कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल द्वारा बच्चों के परिवारों से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता दी जा रही है। भोपाल से भी बच्चों के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 9 बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण राशि प्रभावित परिवारों को राशि उपलब्ध करवाने को कहा है।

सहायता के लिए दल गठित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर छिंदवाड़ा ने नागपुर में उपचार करवा रहे बच्चों की सहायता के लिए तीन दल गठित किए हैं। इन दलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित एक विशेषज्ञ चिकित्सक को दायित्व दिया गया है। इन दलों द्वारा प्रभावित परिवारों से सतत संपर्क किया जा रहा है जिससे उपचार में किसी तरह की कोई समस्या न हो।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment