Betul CEO salary freeze: बैतूल के 5 जनपद सीईओ का रोका जाएगा वेतन, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Betul CEO salary freeze: बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं और प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर समय सीमा में प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली में भी गति लाने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।

Betul CEO salary freeze: बैतूल के 5 जनपद सीईओ का रोका जाएगा वेतन, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

ई-ऑफिस में इनका लचर प्रदर्शन

ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि फाइलों के ई मूवमेंट की प्रगति बनाए रखें। उन्होंने जनपद स्तर पर फाइलों के मूवमेंट की जानकारी भी लीं। उन्होंने ई ऑफिस प्रणाली में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर बैतूल, चिचोली, शाहपुर, आमला, और भैंसदेही के जनपद सीईओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

Betul CEO salary freeze: बैतूल के 5 जनपद सीईओ का रोका जाएगा वेतन, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

योजनाओं में तेजी की हिदायत

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा कर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को योजनाओं में प्रगति लाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि छात्रों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े प्रत्येक पैरामीटर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया जाएं।

सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment